सर तन से जुदा, तेरे 56 टुकड़े होंगे’, अलवर में महिला भाजपा नेता को धमकी

सर तन से जुदा, तेरे 56 टुकड़े होंगे’, अलवर में महिला भाजपा नेता को धमकी.

राजस्थान के अलवर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद स्वजनों में दहशत है। पुलिस ने इस मामले में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। सदर पुलिस थाना इलाके के अपना घर शालीमार में रहने वाली भाजपा की महिला कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल ने इंटरनेट मीडिया पर 13 सितंबर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में टिप्पणी की थी। चारु का आरोप है कि पोस्ट डालने के बाद धमकी दी गई। चारुल अग्रवाल का आरोप है है कि घर के बाहर एक लिफाफा मिला था लिफाफा खोलने पर मिले पत्र में लिखा था। तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैया लाल का हुआ’, ज्ञानवापी हमारा है, इंशाअल्लाह हमारा ही रहेगा’। हमारे मजहब के बारे में पोस्ट डालेगी तो तेरा हाल खराब होगा। पत्र मे चारुल को 25 सितंबर तक हत्या करने की धमकी देते हुए लिखा गया कि तेरे 56 टुकड़े किये जायेंगे। पुलिस थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अलवर में इस मामले के बाद अब पुलिस परेशान है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि चिट्ठी किस लेटर बॉक्स में डाली गई। पुलिस का मानना है, सीधे ही यह लेटर चारुल अग्रवाल के घर पहुंचाया गया है।

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई में मिली गायब हुई करोड़ों की सफाई मशीन
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी हैं। सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से खुदाई के बाद नगर पालिका रामपुर की सफाई करने वाली मशीन बरामद की है। यूनिवर्सिटी से मशीन बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि सपा सरकार में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये की मशीन नगर पालिका रामपुर ने खरीदी थी। जिसका उपयोग नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था। वहीं जब 2017 में बीजेपी की सरकार आई और इन मशीनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि यह मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काट कर दबा दी गयी हैं। इसी मशीन को पुलिस ने खुदाई के बरामद कर लिया।

तीन दशक बाद कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स का होगा उद्घाटन
आतंकी हिंसा और धर्मांध जिहादियों के दमघोटू फरमानों से परेशान आम कश्मीरी बीते करीब 33 साल से जिस सुबह का इंतजार कर रहा था, वह आ गई है। देश के अन्य हिस्सों की तरह कश्मीर में भी मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज मंगलवार सुबह इसका उद्घाटन करेंगे। पहले दिन अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा दिखाई जाएगी। यह सिर्फ मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन ही नहीं, कश्मीर में एक बार फिर सिनेमा के स्वर्णिम युग की शुरूआत भी है। इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि कश्मीर के इस पहले मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन से एक दिन पहले गत रविवार को आतंकियों और प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के गढ़ रहे पुलवामा और शोपियां में मिशन यूथ के अंतर्गत दो बहुद्देश्यीय हाल भी कश्मीर के लोगों को समर्पित किए गए हैं। इन हाल में फिल्में दिखाने की सुविधा भी है। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुरू होने जा रहा आइनाक्स मल्टीप्लेक्स बादामी बाग सैन्य छावनी क्षेत्र में ठीक उसी जगह बना है, जहां कभी 1965 में ब्राडवे सिनेमा हुआ करता था। ब्राडवे अब इतिहास हो चुका है और उसी इतिहास की नींव पर बदलते कश्मीर का एलान करता मल्टीप्लेक्स खड़ा हो चुका है।

शादी केवल शारीरिक सुख के लिए नहीं, बल्कि संतान पैदा करने के लिए है: हाईकोर्ट
शादी और बच्चे की परवरिश को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने एक बड़ी टिप्पणी की है। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि विवाह की अवधारणा केवल शारीरिक सुख को संतुष्ट करने के लिए नहीं है, बल्कि यह मुख्य रूप से संतानोत्पत्ति के उद्देश्य के लिए है। इससे पारिवारिक श्रृंखला का विस्तार होता है। कोर्ट ने कहा कि शादी से पैदा हुआ बच्चा दो पति-पत्नी के बीच जोड़ने वाली कड़ी है। जस्टिस कृष्णन रामास्वामी ने एक वकील दंपति के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाह समाप्त हो सकता है, लेकिन पिता और माता के रूप में उनके बच्चों के साथ उनका रिश्ता नहीं। प्रत्येक बच्चे के लिए उसके पिता और माता शाश्वत हैं, चाहे माता-पिता में से कोई भी किसी अन्य व्यक्ति से दोबारा शादी क्यों न कर ले। पत्नी ने कोर्ट से शिकायत की थी कि उसका वकील पति उसे बच्चे से नहीं मिलने दे रहा है और इस तरह वह कोर्ट के आदेशों का पालन करने में विफल रहा है।