भोपाल/मंगल भारत। एनआईटीटीटीआर भोपाल में एकेडमिक
काउंसिल की बीते रोज बैठक हुई। निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने बताया की इस बैठक में निटर की भावी अकादमिक कार्ययोजना से सम्बंधित कई निर्णय लिए गए। यह निर्णय देश के जाने माने शिक्षाविदों व निटर फैकल्टी मेंबर्स के सुझाव के आधार पर लिए गए हैं।
बैठक में सभी ने सहममि से तय किया कि हमारे समृद्ध एवं स्वर्णिम अतीत एवं भविष्य की आवश्यकताओं के बीच संतुलन एवं नई शिक्षा नीति को केंद्र में रखते हुए हुए कार्ययोजना बनायीं जाये। इस बैठक में संस्थान के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम जिनमे प्राइवेट संस्थानों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण, सेंटर आॅफ एक्सपीरिएंशल लर्निंग की स्थापना, निटर उत्कृष्टता केंद्र द्वारा आयोजित किये जाने वाले डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम, निटर के फैकल्टी के लिए बिभिन्न एरिया में अवार्ड्स प्रारम्भ करना, इनोवेशन एवं स्टार्टअप पॉलिसी, निटर के कार्यक्रमों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, नई फैकल्टी की नियुक्तियों, आईपीआर नीति, स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप, आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर व्याख्यान माला में देश के प्रख्यात बिशेषज्ञों को आमंत्रित करना, आदि को लेकर निर्णय लिए गए। घनश्याम पंडया कमिश्नर टेक्निकल एजुकेशन,गुजरात ने गुजरात राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार पर प्रेजेंटेशन दिया। अकादमिक परिषद के सचिव प्रोफेसर संजय अग्रवाल के मुताबिक इस बैठक में प्रोे के एन सिंह कुलपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया,प्रो े विनोद कुमार कनौजिया, प्रो आशुतोष कुमार सिंह एन आई टी कुरुक्षेत्र, के के अरोरा, एवं अन्य एक्सपर्ट्स उपस्थित उपस्थित थे।