नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। सुबह 7 बजे से लेकर अभी तक नहीं पड़े हैं वोट.सीधी.

नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। सुबह 7 बजे से लेकर अभी तक नहीं पड़े हैं वोट
सीधी मनोज द्विवेदी की रिपोर्ट.

नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

सुबह 7 बजे से लेकर अभी तक नहीं पड़े हैं वोट
लोकसभा में चुनाव का आज समय है जहां पर आज मतदान हो रहा है जहां सुबह 7 बजे से यहाँ मतदान शुरू हो गया है, लेकिन नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ सरपंच ने भी मतदान का बहिष्कार कर दिया
जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मेडरा स्थित है। जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से यहां नेटवर्क की समस्या आज नहीं करीब 30 सालों से भी ज्यादा की है। कभी भी यहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं पता है इसके साथ ही साथ पानी की भी समस्या यहां विकराल रूप धारण कर लेती है गर्मी आते ही यहां और भी अधिक पानी की समस्या हो जाती है
सरपंच के साथ ग्रामीणों ने कई बार जिला पंचायत प्रशासन और कलेक्टर को आवेदन भी दिया लेकिन उसके बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार ग्रामीणों ने आज शुक्रवार के दिन ही मतदान के समय मतदान का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा अगर हमें नेटवर्क और पानी की समस्या से निजात नहीं देंगे तो हम वोट ही नहीं डालेंगे। हम ऐसे लोगों को क्यों चुने जो हमारी समस्या का समाधान कर ही नहीं पाते हैं।