शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया ठेकेदार पर मामला
भोपाल/मंगल भारत। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना में फर्जी बिल लगाकर 45 लाख रुपए का भुगतान लेने वाले राजनांदगांव निवासी ठेकेदार संजय सिंघी व अन्य पर जबलपुर ईओडब्ल्यू ने धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत नागपुर के एक व्यक्ति द्वारा किए जाने के बाद ईओडब्ल्यू के अधिकारी हरकत में आए और अब घोटाले की जांच में जुटे हैं। छत्तीसगढ़ के ठेकेदार संजय सिंघी ने वर्ष 2016 में मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा जारी टेंडर में पैकेज क्र. एमपी 36-यूपीजी-14 व एमपी 36- यूपीजी-12 में सडक़ निर्माण कार्यो के दौरान फर्जी बिल लगाए थे। ठेकेदार एजेंसी ने पीआईयू को बिल प्रस्तुत किए थे। वह बिल इंडियन आयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड भोपाल ने जारी ही नहीं किए थे। शिकायतकर्ता बलजिंदर सिंह नैय्यर ने ईओडब्ल्यू को दी लिखित शिकायत में कहा था कि ठेकेदार संजय सिंघी ने सिवनी में सडक़ निर्माण कार्य में व्यापक मात्रा में डामर के फर्जी बिल लगाकर शासन से भुगतान प्राप्त कर करोड़ों रुपयों का आर्थिक लाभ प्राप्त किया है। जांच में 45 लाख रुपए के फर्जी बिलों का भुगतान प्रमाणित होने पर ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी अज्ञात अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है।
संभाग के अन्य जिलों में भी की जा रही जांच
ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्यों में जबलपुर संभाग के अनेक जिलों में विभिन्न सडक़ निर्माण ठेकेदारों द्वारा फर्जी डामर के बिल लगाकर करोड़ों रुपयों का भुगतान शासन से लिया गया है। अलग-अलग माध्यम से इसकी शिकायतें ईओडब्ल्यू जबलपुर को प्राप्त हुई है, इसकी लगातार जांच चल रही है।
जांच में इन फर्जी बिलों का खुलासा
जबलपुर ईओडब्ल्यू डीएसपी एव्ही सिंह ने बताया कि जांच में यह तथ्य संज्ञान में आया कि सडक़ निर्माण ठेकेदार संजय सिंघी ने मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण में 18 नवंबर 2016 को बिल क्र. 692058362 राशि 6,54,876 रुपए, 22 नवंबर 2016 को बिल क्र. 692159194 राशि 6,51,513 रुपए, 22 नवंबर 2016 को बिल क्र. 692163258 राशि 6,52,522 रुपए, 24 नवंबर 2016 को बिल क्र. 692209101 राशि 6,52,858 रुपए, 26 नवंबर को बिल क्र. 692259654 राशि 6,61,603 रुपए, 25 दिसंबर 2016 को बिल क्र. 691954870 राशि 6,32,085 रुपए, 8 दिसंबर 2016 को बिल क्र. 692024158 राशि 6,83,874 रुपए कुल 45,89,331 रुपए के बिल लगाए थे।