दीवाली को बिना पटाखों से बनाए यादगार: जय सिंह राजू .

दीवाली को बिना पटाखों से बनाए यादगार: जय सिंह राजू .

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने दीवाली पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दीवाली का त्योहार  आने में अब महज एक ही दिन बाकी हैं। अगर आप भी पटाखों के बिना दीवाली को  मानते हैं, तो यह दीवाली आपके लिए ही है । इस दीवाली को बिना पटाखों के भी यादगार बना सकते हैं।  बेशक पटाखे फोड़ने में आपको खूब मजा आता हो, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पटाखों से निकलने वाला धुआं हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है और यह सेहत के लिए भी बेहद जहरीला होता है। इसलिए, हमें बच्चों को पटाखों के बिना भी दिवाली  को यादगार बनाने के तरीके सिखाने चाहिए। फुलझड़ी खिलौने खरीदकर और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर दीवाली पर्व को बड़े उत्साह से मनाया जा सकता है।