अडानी के शेयर आज भी लाल…लेकिन ग्रीन हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक उछला

अडानी के शेयर आज भी लाल… लेकिन ग्रीन हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक उछला.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन अरबपति गौतम अडानी को लेकर अमेरिका में जांच की खबर का असर कल शेयर बाजार पर दिखाई दिया था और दिनभर सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में हरियाली नजर आ रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक चढक़र कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंक की उछाल के साथ दौड़ लगा रहा है। इस बीच अडानी का स्टॉक आज भी लाल-लाल नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए 181.30 अंक की तेजी लेकर 23,541.10 के लेवल पर पहुंच गया। शेयर बाजार में तेजी के बीच करीब 1462 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए, जबकि 889 शेयर ऐसे रहे, जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

इमरान खान को सत्ता से हटाने में सऊदी अरब की साजिश, बुशरा बीबी ने किया खुलासा
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बुशरा बीबी ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने उनके पति इमरान खान को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई। एक वीडियो संदेश में बुशरा ने दावा किया कि इमरान खान की मदीना की प्रतीकात्मक नंगे पांव यात्रा के बाद, सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा से संपर्क किया और खान के नेतृत्व पर चिंता जाहिर की। बुशरा के अनुसार, सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से पूछा कि इमरान खान जैसे व्यक्ति को सत्ता में आने की अनुमति क्यों दी गई, उन्होंने आरोप लगाया कि उनका देश ऐसे नेताओं को नहीं चाहता जो शरिया कानून की वापसी का प्रतीक हों। बुशरा ने दावा किया कि सऊदी अरब की कार्रवाई सख्त धार्मिक सिद्धांतों से खुद को दूर करने के उनके प्रयासों से प्रेरित थी। ये आरोप पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सामने आए हैं, जहां इमरान खान कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और सत्ता की तरफ से बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं।

बुलंदशहर में तेज रफ्तार ट्रक से ऑटो की हुई टक्कर, तीन महिलाओं की मौत
यूपी के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे। बुलंदशहर देहात के थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुड़वाल बनारस गांव की निवासी 55 साल की राजेंद्र, 50 साल की गंगावती और 50 साल की राधा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ या कोई और वजह थी। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पांच साल पहले किया था गैंग रेप, अब अदालत ने छह को सुनाई उम्रकैद की सजा
ओडिशा के कालाहांडी जिले की एक अदालत ने पांच साल पहले एक महिला से सामूहिक बलात्कार करने वाले छह लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि इस मामले में तीन आरोपियों को सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया गया। सरकारी वकील पूर्ण चंद्र नाग ने बताया कि धर्मगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश चंद्र प्रधान ने गवाहों और सबूतों की जांच के बाद इस मामले में अहम फैसला सुनाया। दोषी ठहराए गए आरोपियों में लालिंद्र सबर, लाबन्या छत्रिया, अनिरुद्ध छत्रिया, प्रकाश नाइक, सांता नाइक और अमित नाइक शामिल हैं। राजकीय अधिवक्ता पूर्ण चंद्र नाग ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर इस अपराध का वीडियो वायरल करने वाले तीन अन्य आरोपियों को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया है। सरकारी वकील के मुताबिक, पीडि़ता के साथ आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सडक़ किनारे जंगल में ले जाकर बलात्कार किया था।