सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा.
उत्तर प्रदेश की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की सडक़ हादसे में मौत हो गई। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। सभी डॉक्टर स्कॉर्पियों से लखनऊ से आगरा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन पर पुहंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। यह हादसा बुधवार तडक़े करीब तीन बजे हुआ था। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के तिर्वा इलाके में भीषण हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे लेन पर पहुंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के रूप में हुई है। ये सभी पीजी स्टूडेंट थे। इसके अलावा कार सवार एक पीजी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस सैफई लौट रहे थे।
संजय राउत पर बरसे पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पूर्व सीजेआई डी.वाई चंद्रचूड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राज्य में एमवीए की हार के लिए पूर्व सीजेआई को जिम्मेदार ठहराया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए संजय राउत ने चुनाव प्रक्रिया क पुनर्मूल्यांकन का आह्वान करते हुए महाराष्ट्र में फिर से बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ईवीएम बड़ा मुद्दा रहा है। इस नतीजे को रहने दीजिए, लेकिन फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराएं और फिर हमें ऐसा नतीजा लाकर दिखाइए। उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए चंद्रचूंड जिम्मेदारी हैं। हालांकि, इस बारे में उन्होंने कोई भी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। शिवसेना नेता ने ये टिप्पणियां अपने पहले बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने महायुति गठबंधन पर सीटों की चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने ये टिप्पणी मतगणना की सुबह उस वक्त की थी, जब शिवसेना सुबह केवल 20 सीटों पर आगे चल रही है।
जंग के लिए कम पड़ रहे हथियार…, नेतन्याहू का संघर्ष विराम का ऐलान
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच एक साल से चली आ रही जंग अब थम गई है। 60 दिनों के लिए ही सही। दोनों पक्षों के बीच 60 दिनों के सीजफायर पर सहमति बनी और यह सीजफायर आज से लागू भी हो गया है। लेकिन असल सवाल है कि कई महीनों से संघर्षविराम पर बन रही सहमति पर आखिरकार नेतन्याहू राजी कैसे हुए? इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सिक्योरिटी कैबिनेट ने लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ सीजफायर को मंजूरी दी। कैबिनेट ने अमेरिकी का मध्यस्थता से तैयार किए गए इस सीजफायर प्लान को एक के मुकाबले दस वोटों से हरी झंडी दी। लेकिन इससे पहले नेतन्याहू ने देश को संबोधित कर किया। उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह के साथ इजरायल का सीजफायर फिलहाल 60 दिनों का है। इसे आगे कितना बढ़ाया जाएगा या नहीं। इस पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। यह फिलहाल अस्थाई सीजफायर है।
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा का 2 करोड़ का फ्लैट कुर्क
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में मुख्तार अंसारी की पत्नी की संपत्ति कुर्क की है। यहां गोमती नगर में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के नाम पर फ्लैट था, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, उसे जब्त कर लिया गया है। यह फ्लैट अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों में शामिल था। पुलिस का कहना है कि अफसा अंसारी ने गैंग बनाकर कई फर्जी कंपनियों के जरिए संपत्तियां अर्जित की थीं। एजेंसी के अनुसार, लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में स्थित फ्लैट को कुर्क किया गया है। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इराज राजा ने बताया कि कोतवाली थाने के प्रभारी ने 29 सितंबर को इस संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई, जिन्होंने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स एंड एंटी-सोशल एक्टिविटीज (निवारण) अधिनियम के तहत फ्लैट को कुर्क करने का आदेश जारी किया।