आयुष्मान में ‘खेल’ पर कसी जाएगी नकेल

अस्पतालों में आयुष्मान योजना की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग.

भोपाल/मंगल भारत।
मप्र के कई अस्पताल आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज में ‘खेल’ कर रहे हैं। आयुष्मान का कार्ड लेकर पहले पंजीयन करते हैं। फिर नोडल सेंटर से स्वीकृति मिलने में देरी का बहाना बनाते हैं। इस दौरान मरीज से इलाज और जांच के नाम पर रुपए वसूलते रहते हैं। मरीज के डिस्चार्ज होने पर उसे आयुष्मान का लाभार्थी दिखाकर योजना के तहत भी पैसा वसूल लेते हैं। ऐसे में अब आयुष्मान योजना में गड़बडिय़ां करने वाले अस्पतालों पर नकेल कसने की तैयारी है। प्रदेश का आयुष्मान कार्यालय इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने जा रहा है। इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है। इसमें मरीजों के भर्ती होने के बाद से अस्पताल से तय फॉर्मेट में ऑनलाइन जानकारियां ली जाएंगी। इनका सॉफ्टवेयर से एनालिसिस होगा। नियमों से इतर कुछ भी फैक्ट पकड़ में आने पर संबंधित अस्पताल को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आता रहता है। कई निजी अस्पताल इलाज के बाद मरीजों से पैसे वसूलने के बावजूद उनका बिल आयुष्मान भारत योजना के तहत लगा रहे हैं। बाहर से कराई गई जांचें भी इसमें जोड़ी जा रही हैं। गौरतलब है कि पिछले साल जब इंदौर के कुछ अस्पतालों की जांच की गई तो पाया गया था कि भर्ती के लिए जितने मरीजों का पंजीयन पोर्टल पर दिखाया था, उतने मरीज ही नहीं थे। यानी फर्जी मरीज भर्ती दिखाकर आयुष्मान का पैसा लिया जा रहा था। मरीजों को पैकेज में तय दिनों से ज्यादा समय के लिए भर्ती दिखाया जाता है। फर्जी दस्तावेजों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की काफी शिकायतें आती हैं।
बनाया जा रहा विशेष सॉफ्टवेयर
आयुष्मान योजना के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है। यह इनोवेशन करने वाला मप्र पहला राज्य होगा। यह सॉफ्टवेयर 6 माह में तैयार होने की संभावना है। गौरतलब है कि अभी आयुष्मान योजना में कार्ड बनवाने से लेकर मरीजों के इलाज में कई तरह की गड़बडिय़ों की शिकायतें मिल रही हैं। इनकी जांच कराई जाती ह,ै लेकिन इसमें काफी समय लग जाता है। इसलिए आयुष्मान के प्रदेश कार्यालय ने ऑनलाइन गड़बडिय़ां पकडऩे की योजना तैयार की है। इस पर काम शुरू भी शुरू हो गया है। आयुष्मान भारत योजना मप्र के सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि हम सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन गड़बडिय़ां पकडऩे की दिशा में काम कर रहे हैं। इसमें अस्पतालों से जो जानकारियां, फोटो, वीडियो आदि लिए जाएंगे उसी से सॉफ्टवेयर खुद ही गड़बड़ी पकड़ लेगा। इससे अभी जो गड़बड़ियां हो रही हैं उन्हें कम करने में मदद मिलेगी। जो निजी अस्पताल गड़बड़ी करते पाए जाते हैं, उनके खिलाफ चार प्रकार की सजा है। इसमें उनकी संबद्धता का निलंबन, पेनाल्टी, एफआईआर और योजना से संबद्धता खत्म करना शामिल है।
सॉफ्टवेयर में होगी मरीज की पूरी डिटेल
अधिकारियों के अनुसार सॉफ्टवेयर में निजी अस्पतालों को भर्ती मरीज का पूरा डिटेल डालने के साथ उसके फोटो और वीडियो भी लोकेशन टैग कर डालना होंगे। कॉल सेंटर के माध्यम से भी मरीजों और उनके परिजनों से बात की जाएगी। यह देखा जाएगा कि केस शीट में जो बीमारी बताई गई है उसके लिए भर्ती करने की जरूरत थी या मरीज घर में ही दवाओं से ठीक हो सकता था। मरीज को बिना अनुमति पैकेज में तय समय से ज्यादा दिन भर्ती रखने पर सॉफ्टवेयर अलर्ट करेगा। आईसीयू में यदि तय प्रोटोकॉल पूरा किए बिना भर्ती किया जाता है तो भी अलर्ट आ जाएगा।