नरोत्तम ने की थी सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति की सिफारिश.
प्रदेश में परिवहन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली से जुड़े पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम सामने आया है। शुक्रवार को एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने मिश्रा की सिफारिश वाली 12 अप्रैल 2016 की नोटशीट सार्वजनिक की। तब मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री थे। नोटशीट में सौरभ शर्मा को उनके पिता स्व. राकेश कुमार शर्मा की मृत्यु के बाद तृतीय श्रेणी के पद पर ग्वालियर जिले में नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी। स्वास्थ्य विभाग में पद खाली न होने पर उन्हें परिवहन विभाग में आरक्षक नियुक्त किया गया। उनकी पहली पोस्टिंग दतिया जिले की चिरूला चेकपोस्ट और बाद में सिंकदरा बैरियर पर की गई थी।
सौरभ की डायरी में मंत्रियों और भाजपाइयों के नाम: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा की डायरी में भाजपा नेताओं और सरकार के मौजूदा व पूर्व मंत्रियों के नाम हैं। इन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि डायरी और सौरभ दोनों के अस्तित्व खतरे में हैं। पटवारी ने दोहराया कि सौरभ की जान को खतरा है। उसकी गिरफ्तारी हो और उसे सुरक्षा मिले। उन्होंने डायरी की जांच की बात भी कही। आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से भ्रष्टाचार का जो आलम है, इस तरीके से मप्र का चेहरा काला हो रहा हैं। यूका कचरे को लेकर सीएम के बयान के बांद पटवारी ने कहा, संतोषजनक है कि सरकार कचरा जलाने पर पुर्न विचार कर रही है। यह लोगों के लिए स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने का मुद्दा है।
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दौड़ से हटे मोहम्मद सुलेमान
अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष, बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। उन्होंने स्वयं अपना आवेदन वापस ले लिया है। अब इस पद के लिए अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, एसएन मिश्रा, अजीत केसरी सहित चार सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के आवेदनों पर विचार किया जाना है। उधर, सरकार ने अध्यक्ष का चयन करने के लिए जस्टिस आरसी वाष्र्णेय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। विद्युत नियामक आयोग में मुख्य सचिव वेतनमान के सेवानिवृत्त अधिकारी को अध्यक्ष बनाया जाता रहा है। तीन जनवरी को एसपीएस परिहार का कार्यकाल पूरा हो गया। उनके स्थान पर नया अध्यक्ष बनाने के लिए ऊर्जा विभाग ने आवेदन मांगे थे। कुल 31 लोगों ने आवेदन किए।
आईएएस आकाश त्रिपाठी को केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया
मप्र कैडर के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। त्रिपाठी को ऊर्जा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। प्रमुख सचिव स्तर के एक अन्य आईएएस फैज अहमद किदवई को भी केंद्र में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आईएएस अधिकारी रूही खान अपने व्यक्तिगत कारणों से भोपाल लौटने वाली हैं। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने रूही खान की वापसी को मंजूरी दे दी है। प्रमुख सचिव स्तर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी इंदौर कलेक्टर रहने के साथ विभिन्न विभागों में उपसचिव और सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। त्रिपाठी अक्टूबर 2022 से भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन मंत्रालय में माय जीओवी के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आकाश त्रिपाठी को एमपी वापस भेजने का आग्रह किया है।