राहुल गांधी का मप्र में स्वागत ,लेकिन पहले बाबा साहब से माफी मांगे: वीडी शर्मा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 27 जनवरी को महू आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि पहले उन्हें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर से माफी मांगनी चाहिए। शर्मा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा की बात करती है और इसको लेकर 27 जनवरी को जय भीम, जयबापू और जय संविधान रैली निकालने की बात करती है तो उसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस द्वारा बाबा साहब के किए गए अपमान के लिए उनसे मांफी मांगना चाहिए। शर्मा ने कहा कि बाबा साहब को जो सम्मान भाजपा की सरकारों ने दिया है , वह कांग्रेस ने अपने 55 साल के शासन में नहीं दिया। उन्होंने इस दौरान भाजपा द्वारा बाबा साहब के सम्मान में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। शर्मा ने कहाकि में कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता है कि आखिर बाबा साहब ने केन्द्र में मंत्री पद से इस्तीफा देते समय तत्कालीन प्रधानमंत्री पं नेहरू को लेकर जी बात अपने पत्र में कही थी उसको कांग्रेस ने आज तक क्यों छिपा के रखा।
पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह बोले- चुनाव लडऩे के लिए ड्रग माफिया से चंदा लेते हैं हम लोग
नकली एवं अमानक दवाओं और कीटनाशकों के साथ ही ड्रग्स के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने शनिवार को राघौगढ़ में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताओं को चुनाव जीतने से मतलब होता है। इसके लिए हम लोग ड्रग माफिया से भी चंदा ले लेते हैं। स्थानीय मंगल भवन में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मैंने 40 साल राजनीति की है। मैं जानता हूं कि राजनीति क्या है। नेताओं को केवल इतना मतलब होता है, हम चुनाव कैसे जीतें, चुनाव में चंदा कैसे आए। इन्हीं ड्रग माफियाओं से हम लोग चंदा लेते हैं, लेकिन यह नहीं देखते कि पैसा कहां से आ रहा है? जब ड्रग माफिया पार्टी को चंदा देते हैं, तो इनको नशे के कारोबार को करने के लिए खुली छूट मिल जाती है। इसी कारण आज युवा नशे की गिरफ्त में घिरता जा रहा है और माता-पिता के सपने टूट रहे हैं।
देवास राज परिवार की संपत्तियों के विक्रय व अंतरण पर रोक
देवास राज परिवार संपत्ति विवाद के प्रकरण में शनिवार को जिला न्यायालय में लंबित मामले में सुनवाई हुई। इसमें जिला न्यायाधीश अजयप्रकाश मिश्र ने स्व. कृष्णाजीराव पवार (देवास रियासत के पूर्व महाराज) की संपत्तियों के विक्रय व अंतरण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस मामले में वादी शैलजाराजे पवार ने दावा लगाया है। उनकी ओर से संपत्तियों के विक्रय, अंतरण पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हाई कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि आवेदन पर 30 दिन में सुनवाई करें। इस पर शनिवार को जिला न्यायालय, देवास में सुनवाई हुई। माहेश्वरी के अनुसार, लगभग 1200 करोड़ की संपत्ति का मामला कोर्ट में चल रहा है।
संविधान गौरव दिवस मनाने की बजाय पश्चाताप यात्रा निकाले बीजेपी: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी को गौरव दिवस मनाने की बजाय पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर नाक रगडक़र माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी और आरएसएस ने कई बार संविधान बदलने की बात कही और इसकी कोशिश भी की है। इसलिए गौरव दिवस के बजाय पश्चाताप दिवस मनाना चाहिए। पटवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है तो उनहें माफी मांगनी चाहिए। पटवारी ने अपने निवास पर शनिवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि देश के सभी संतों ने एक ही बात कही है कि देश मोहब्बत का है। यही काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। जनता ने कांग्रेस को विपक्ष का जनादेश दिया है।