सर्वाधिक अति संवेदनशील केन्द्र ग्वालियर में
भोपाल/मंगल भारत। फरवरी माह से शुरु होने जा रही दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग में इन दिनों तनाव का माहौल देख जा रहा है। इसकी वजह है वे तीन संभाग जहां पर सर्वाधिक अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। इन केन्दों की पहचान कर ली गई है। इनमें तीन संभाग बेहद संवेदनशील पाए गए हैं। इनमें ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के जिले शामिल हैं। इनमें ग्वालियर- चंबल तो दशकों से शंतिपूर्ण परीक्षा के लिए चुनौती बना हुआ है। इसके बाद भी इस अंचल में हालात नहीं सुधर पा रहे हैं।
यह वो संभाग है, जहां पर इस बार भी सर्वाधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं के लिए 3 हजार 887 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए हैं। इनमें करीब पांच सौ से अधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्र चिन्हित हुए हैं। यह केन्द्र इस अंचल के हर जिले में हैं। संभाग के मुरैना जिले में सर्वाधिक अतिसंवेदन और संवेदनशील केन्द्र हैं। लगभग यही स्थिति संभाग के भिंड जिले में भी है। इस जिले में 10 केन्द्र संवेदनशील और 4 केन्द्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। हालांकि इस बार भिंड में अतिसंवेदनशील केन्द्रों की संख्या में कम आई है। यहां मात्र चार परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं। लेकिन मंडल के पास जो रिपोर्ट है। उसके अनुसार पिछले एक दशक में सबसे अधिक सामूहिक नकल के प्रकरण भी इन्हीं जिलों से आये हैं। अधिकारी रिपोर्ट के आधार पर दावा भी कर रहे हैं कि इन्हीं जिलों में नकल माफिया ने सबसे अधिक हमले उडऩदस्तों पर करवाए हैं। इंदौर संभाग में मंडल के लिए चिंताएं कम नहीं हैं। यहां 71 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। जबकि संवेदनशील केन्द्र की स्थिति शून्य है। जिस राजधानी में सबसे अधिक सुरक्षा के दावे होते हैं। यहां पर इस बार की परीक्षाओं में 54 केन्द्रों को अति- संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
बोर्ड ने कलेक्टरों को दी जिम्मेदारी
मंडल के आंकड़ों में इस बार 340 अतिसंवेदन और 222 संवेदनशील केन्द्र घोषित किए गए हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अतिसंवेदनशील केन्द्रों की संख्या एक सैकड़ा अधिक है। बोर्ड इसे परीक्षाओं पर खतरा मान रहा है। जानकारी है कि जिन जिलों में संवेदन और अति संवेदनशील केन्द्रों ज्यादा घोषित किए गए हैं। वहां पर कलेक्टरों को सचेत किया गया है। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि जितने केन्द्रों को संवेदन और अतिसंवेदनशील केन्द्र चिन्हित किया गया है। वहां परीक्षाओं के दौरान कड़ी निगरानी करवाई जाए। अतिरिक्त पुलिस बल इन केन्द्रों पर लगाया जाए।
संभागवार संवेदनशील-अतिसंवेदनशील केन्द्रों की स्थिति
संभाग संवेदनशील अतिसंवेदनशील केन्द्र
ग्वालियर 126 83
सागर 21 21
रीवा 34 36
उज्जैन 3 44
इंदौर 71 0
भोपाल 54 27
जबलपुर 31 11