मंगल भारत सीधी:-डॉक्टर से न्याय की लड़ाई के लिए पिता करेगा उग्र आंदोलन.
विगत वर्ष चुरहट सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र पचोखर निवासी
विजय बहादुर साकेत की पुत्री जन्म लेते ही मृत्यु को प्राप्त हो गई थी.
जिसके लिए पिता ने जिला प्रमुख तक न्याय की मांग की गई उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में पदस्थ डॉक्टर वरुण सिंह एवं ड्यूटी के दौरान उपस्थित नसों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कई आवेदन दिए.
अगर उक्त डॉक्टरों द्वारा उचित दवा एवं देखरेख की जाती तो आज उसकी बेटी जीवित होती.
न्याय न मिलने से दुखित पिता ने उपखंड मजिस्ट्रेट चुरहट के यहां आवेदन देकर प्रदर्शन की मांग की गई थी जिस पर उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित करते हुए 10 .2. 2025 को चुरहट अस्पताल से लेकर तहसील परिसर तक प्रदर्शन की अनुमति प्रदान की है.