प्रदेश का वन महकमा अपने अफसरों की कार्यशैली के कारण से हमेशा चर्चा में बना रहता है। विभाग के अफसरों ने बीते दिनों मुख्यमंत्री के सतना जिले के मुकुंदपुर स्थित महाराज मार्तण्य सिंह जुदेव व्हाइट टाइगर सफारी में दौरे के लिए समय बदला और उनके न आने पर फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर और उनके परिवार को निर्धारित समय से पहले सफारी खोलकर भ्रमण करवा दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो जांच के निर्देश दिए गए। खास बात यह है कि जांच में वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ ने सफारी संचालक संजय रायखेड़ी को क्लीनचिट भी दे दी। सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडीए) ने वाइल्ड लाइफ शाखा को इसकी जांच सौंपी थी। सीसीएफ रीवा ने अपनी रिपोर्ट में सफाई दी है कि जू खोलने और फिल्म कलाकारों को सफारी कराने में किसी प्रकार की अनियमितता और नियम विरुद्ध काम नहीं किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्धारित भ्रमण के कारण जू खुलने का समय सुबह 9 बजे से बदलकर 12 बजे किया गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री मुकुदंपुर सफारी नहीं पहुंचे इसलिए जू तय समय दोपहर 12 बजे के पहले खोल दिया था। इसी समय में कपूर परिवार ने भ्रमण किया।
इनका कहना है
फिल्मी कलाकारों ने जू में टिकट लेकर भ्रमण किया था। अकेले उनके लिए नहीं, सभी पर्यटकों के लिए जू खोला गया था। किसी भी पर्यटक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
शहबाज अहमद, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ
जू में मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के साथ 17 वाहनों का काफिला था, नारे भी लगाए गए थे। मैं अब पीसीसीएफ को नोटिस दे रहा हूं। जवाब नहीं देने पर कोर्ट जाऊंगा।
अजय दुबे, आरटीआई एक्टिविस्ट