सीधी सांसद द्वारा चुरहट नगर में विशाल जन समुदाय के समक्ष जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न

चुरहट, आज सीधी जिले की लोकप्रिय सांसद के द्वारा चुरहट नगर में विशाल जनसमुदाय की उपस्थिती में जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यतिथि के द्वारा सर्वप्रथम दीनदयाल व डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र में माल्यार्पण किया गया उसके बाद सांसद रीती पाठक ने अपने उद्बोधन में देश और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा गया कि मुख्यमंन्त्री असंगठित मजदूर पंजीयन और उससे मिलने वाले लाभ विजली बिल माफी और दो सौ रु प्रतिमाह बिल की सुविधा, प्रसव के दौरान बहनों को सोलह हजार रु.,परिवार के मुखिया का चार लाख रु.का बीमा,निःशुल्क पढ़ाई,पांच लाख तक की निःशुल्क दवाई,व्यापार के लिए आसान तरीके से ऋण जैसी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में सुधार होने की अपार संभावनाएं हैं और आज जो निःशुल्क प्रधानमंत्री उज्वला का में वितरण कर रही हूँ यह महिलाओं के लिए बरदान है और उन्हें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाएगी और साथ ही कार्यक्रम के आयोजक अजय पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि व जिला योजना समिति के सदस्य को कहा कि ऐसे जनसेवक व कार्यकर्ताओं से हमें व हमारी पार्टी को गर्व होता है जो निरंतर जनता की सेवा में लगे रहते हैं जिनसे अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रेरणा लेनी चाहिये आज चुरहट में चौदह सौ   आवास,1763 मजदूर पंजीयन, छः सौ घरों में निःशुल्क गैस सिलेंडर पहुचना अजय पाण्डेय की मेहनत का परिणाम है कार्यक्रम को केमला प्रजापति, अजय पाण्डेय, महेन्द शुक्ला, बब्बू कक्का, गंगा पाण्डेय, अनुसुइया सोनी, ने भी संबोधित किया और 55 महिलाओं को उज्वला योजना का लाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से – केमला प्रजापति महामंत्री, कृष्णबहादुर सिंह बब्बू कक्का,महेंद्र शुक्ला,पीयूष सिंह,गंगा पाण्डेय,प्रियंका तिवारी,बिभा शर्मा,पूनम सोनी,अनुसूया सोनी,पुरुषोत्तमदास गुप्ता,रामू गुप्ता,ज्ञानू सोनी,महावीर सोनी,अंगद कुशवाहा,रामचंद्र पटेल,राजा अद्दर्यू पाण्डेय,अशोक पाल, मोनू केवट,दिनेश बंशल,राजबहोर बंसल,रामजी कोल,अजय पांडेय पंडा,मनोज कोल,यज्ञसरन कोल,बाबूलाल केवट,लखन केवट,राकेश पटेल सर्रा,अखिलेश सोनी,अशोक सोनी,सुदामा गुप्ता,हीरा पाल,विजली बिभाग के ए.ई,नगर पंचायत से यज्ञसरन साहू,पुलिस बिभाग सहित हजारो आम जनसमुदाय उपस्थित था।