निगमायुक्त जवाब ना दे तो सीधा करें CM हेल्पलाइन में शिकायत : रामेश्वर शर्मा

भोपाल। चुनावी साल में भाजपा जनता की समस्या सुन उनका समाधान करने में जुटी है।इसी कड़ी में रविवार को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एलएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जनता अदालत में जनसमस्याओं को सुना।इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम में निगम अधिकारियों के साथ रहवासी सोसायटीज के प्रतिनिधि मौजूद थे। कई लोगों ने शिकायत की कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है और पूरे क्षेत्र में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, पानी भरा रहता है, मच्छर होते है, कीचड़ मचता है। लोगों की बात सुन विधायक ने कांट्रेक्टर को मंच पर बुलाया पर कहा कि एक हफ्ते के अंदर पूरे क्षेत्र के गड्डों को भरवा दीजिए नहीं तो मुझे खुद सड़क पर उतरना पड़ेगा।

इतना ही नही विधायक ने रहवासियों से कहा कि नगर निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया का मोबाइल नंबर 9424499500 नोट कर लीजिए। उन्हें फोन करके समस्या बताइए। यदि फोन न उठाएं तो एसएमएस कीजिए। यदि इस पर जवाब न आए तो 181 पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दीजिए।

बता दे कि रहवासियों के विरोध औऱ प्रदर्शन के बाद पिछले साल खुद विधायक ने सड़कों पर उतरकर गड्ढे भरे थे।उन्होंने लोगों को हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था।इसी तरह रविवार को भी उन्होंने जनता अदालत में गड्डे और पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कहीं।