भोपाल। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हर कार्यक्रम को सफल बनाया है। युवा कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही भाजपा 2018 का विधानसभा चुनाव जीतेगी, यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का। श्री तोमर आज भायुमो के युवा संकल्प अभियान के तहत आयोजित युवा संकल्प सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे| चुनाव से पहले तोमर ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा और चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कांग्रेस के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जो शिवराज सरकार के खिलाफ खड़ा कर सकें। कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। श्री तोमर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा शिवराज सरकार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल कर खड़ा हुआ है।
दरअसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा संकल्प अभियान के तहत आज भाजपा कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर से युवा संकल्प बाइक रैली निकाली गई| बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गोंं से होते हुए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय स्थित ज्ञान विज्ञान भवन पहुंची, जहां श्री तोमर ने युवा संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह सहित सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।