गांधीनगर: सोशल मीडिया हब बनाने के केंद्र के प्रस्ताव के लिए आलोचना का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रविवार को कहा कि सरकार की ‘ सोशल मीडिया पर नियंत्रण करने ’ की कोई योजना नहीं है।
गांधीनगर में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राठौर ने कहा कि केंद्र का मानना है किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया मंचों पर अपनी राय का ‘ आत्म नियमन ’ करना चाहिए और अपने विचारों की अभिव्यक्ति जिम्मेदार तरीके से करनी चाहिए। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने परियोजना की आलोचना करके ‘ डर का माहौल पैदा करने ’ के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।
गांधीनगर में कर्णावती विश्वविद्यालय में युवा संसद में हिस्सा लेने आए राठौर ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार की सोशल मीडिया पर नियंत्रण करने की कोई योजना नहीं है। कोई भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहा हो तो उसे आत्म नियमन करना चाहिए और जिम्मेदार तरीके से अपने विचार रखने चाहिए।’’ उन्होंने कहा , ‘‘ अगर कहीं दंगों की आशंका है तो स्थानीय सरकार को इसपर नजर रखनी चाहिए और जरूरी कदम उठाने चाहिए।