नशे में धुत अहाता कर्मचारी ने नमकीन कारोबारी पर आधी रात की फायरिंग

भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में देर रात करीब सवा एक बजे गोली चलने की आवाज सनने के बाद दहशत फैल गई। गोली एक अहाता कर्मचारी और उसके दोस्त ने नमकीन कारोबारी पर धाक जमाने के लिए उस पर चलाई थी। हालांकि फायरिंग में व्यापारी बाल-बाल बच गया। वारदात के समय दोनों आरोपी नशे में धुत थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों कोभोपाल स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस एक जिन्दा राउंड कारतूस व कट्टा जब्त किया है। घटना स्थल से चले हुए कारतूस का खोखा जब्त कर लिया गया है।

जांच अधिकारी एसआई मनोज यादव के अनुसार कपिल चौरसिया (24) सेमरा का रहने वाला है। सब्जी मंडी गेट के पास में वह नमकीन की दुकान चलाता है। आरोपी बाबी शर्मा निवासी गुना और पिपरिया का रहने वाला विवेक पटेल भी सेमरा में स्थित एक मकान में किराए से रहते हैं। विवेक पटेल बीएसएस कॉलेज से पासआउट है। फिलहाल वह प्राइवेट जॉब कर रहा है। वहीं बॉबी शर्मा एक अहाते का कर्मचारी है। इसी के साथ बॉबी चाउमिन के भी कई ठेले लगवाता है। घटना से पूर्व दोनों आरोपियों का नमकीन लेने के दौरान कपिल से विवाद हो गया था। देर रात कपिल ने जब दुकान बंद की तो आरापियों ने कॉल कर बात करने के लिए उसे सब्जी मंडी गेट के पास बुलाया। जहां कपिल आरोपियों से चंद मिनट पहले पहुंच गया। रात करीब सवा एक बजे दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और कपिल पर देसी कट्टे से फायर कर दिया और फरार हो गए। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी बॉबी ने फायर किया था, गोली उसकी कनपटी के करीब से निकली है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।

– वारदात के बाद होटल में खाना खाने पहुंचे आरोपी

दोनों आरोपी गोलीकांड से सनसनी फैलाने के बाद स्टेशन बजरिया इलाके में स्थित एक होटल पर खाना खा रहे थे। आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस देर रात वहां पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने की नियत से वारदात को अंजाम दिया। दोनों का कोई पुराना रिकार्ड नहीं मिला है।

– नशा उतरते ही गिड़गिड़ाने लगे बदमाश

बताया जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में आरोपी आज सुबह नशा उतरने के बाद गिड़गिड़ाने लगे। उन्होंने नशे में वारदात की बात कहकर पुलिस से माफी मांगी। अशोका गार्डन पुलिस आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की रिमांड की फिलहाल जरूरत नहीं है। सभी जरूरी पूछताछ और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है।