मध्यप्रदेश विधानसभा को लेकर हुए ताजा सर्वे के आंकड़े आये सामने, यह पार्टी बनाएगी सरकार

मंगल भारत का विशेष सर्वे 2018:-नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है। दोस्तों अगले साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। आपको बता दें कि पिछले 15 सालों से वहां बीजेपी की ही सरकार है। इस चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ ने कुछ दिन पहले एक सर्वे किया। इस सर्वे के मुताबिक इस बार चुनावों में बीजेपी को नुकसान हो सकता है।दोस्तों इस सर्वे के अनुसार इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 49% वोट और बीजेपी को 34% वोट मिलने की संभावना है। दोस्तों इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि इस बार बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ सर्वे के आंकड़े देखकर कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गयी हैदोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि इस विधानसभा चुनाव के बाद देश मे लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के चुनावी नतीजों का असर 2019 लोकसभा पर भी पड़ने की उम्मीद है। इन आंकड़ों से साफ है कि 2019 में बीजेपी की राह आसान नही होने वाली है।