कांग्रेस के दो तिहाई प्रत्याशी तय हो जाएंगे सितंबर में

प्रदेश मेंं इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार अपने प्रत्याशियों का चयन समय से पहले करने की कवायद कर रही है। पार्टी का लक्ष्य है कि सितंबर में करीब दो तिहाई यानि डेढ़ सौ प्रत्याशियों का चयन कर लिया जाए। इसके लिए संगठन द्वारा जल्द ही चुनाव समिति की घोषणा कर दी जाएगी। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में बहस के दौरान दिल्ली में मौजूद नहीं रहने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मध्यप्रदेश है। गठबंधन पर नाथ ने कहा कि कांग्रेस सभी 230 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है और गठबंधन नहीं होने की स्थिति में सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी खड़े करेगी। गठबंधन होता है तो भी कांग्रेस 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने डर जताया कि कहीं वे माफी न मांग लें। माफी मंागने पर हो सकता है जनता उन्हें माफ कर भी दे। एक और मौका दे दे। पर वे माफी नहीं मांग रहे हैं वे तो कलाकारी की राजनीति कर रहे हैं। नाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी छिंदवाड़ा लोकसभा और विस से कोई प्रत्याशी तय नहीं है। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि वे भी राहुल गांधी के साथ बस से यात्रा करेंगे लेकिन सीएम की तरह तीन करोड़ के रथ में नहीं जाएंगे।
कमलनाथ ने पूछे दस सवाल
नाथ ने सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर दस सवाल भी किए। उन्होंने कहा कि वे 10 ऐसे सरकारी अस्पताल बताएं जहां बेहतर चिकित्सा सुविधा, सदैव डाक्टर उपलब्धता, गरीबों को आवश्यक दवाइयां मिलती हों और आप या मंत्री इलाज कराने जाते हैं। 10 ऐसे सरकारी स्कूल बताएं जहां मंत्रियों के बच्चे पढ़ते हों, 10 ऐसे इलाके बताएं जहां बहन बेटियां सुरक्षित हों, 10 ऐसे इलाके बताएं जहां खेती लाभ का धंधा बनी हो, 10 क्षेत्र बताएं जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हों, 10 ऐसे नर्मदा नदी के घाट बताएं जहां अवैध उत्खनन से नदी छलनी नहीं हुई हो, 10 ऐसे विभाग बताएं जहां बिना रिश्वत के जनता के काम हों, 10 ऐसी सडक़ें बताएं जो अमेरिका से अच्छी सडक़ें हों और 10 ऐसे गांव बताएं जहां 24 घंटे सिंचाई के लिए बिजली मिल रही हो।