MP में शुरू हो सकती है गठबंधन की सियासत, मायावती ने दिए संकेत

भोपाल : मध्यप्रदेश में गठबंधन की जुगत में बैठी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। दिल्ली में उन्होंने बयान दिया है कि एमपी में बसपा कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।

हालांकि मायावती ने गठबंधन के लिए शर्त भी रखी है। उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन जब सीटों पर सहमति बन जाए और बसपा को भी पर्याप्त और सम्मानजनक सीटें मिलें।

मायावती ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि यहां भी वे सीटों पर सहमति के आधार पर ही गठबंधन का फैसला लेंगी। गौरतलब है कि कांग्रेस लंबे समय से बसपा को मनाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि मध्यप्रदेश में बसपा का अच्छा जनाधार है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कई बार राजनैतिक मंचों और मीडिया से भी कह चुके हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती से गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है।