भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के फोटो वाले टाइल्स और सरकारी कैलेंडर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पार्टी ने अपील की है कि चुनाव से पहले प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि ऐसे टाइल्स और कैलेंडर से चुनाव प्रभावित होगा.
निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा है मध्य प्रदेश का 2018 का जो सरकारी कैलेंडर है उसके हर पेज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ सरकारी योजनाओं का प्रचार है. प्रदेश भर में डेढ़ लाख ऐसे कैलैंडर सरकारी दफ़्तरों और घरों में टंगे हुए हैं.
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के जो घर बनाए जा रहे हैं उनके टाइल्स पर पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के चित्र हैं. ये कैलेंडर दिसंबर 2018 तक हैं. इस बीच प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. अक्टूबर से चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है. ऐसे में पीएम-सीएम के चित्र वाले कैलेंडर और टाइल्स से चुनाव प्रभावित हो सकता है.
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि चुनाव से पहले ये सारे कैलेंडर और टाइल्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश वो प्रदेश सरकार को दे. ताकि इसका ग़लत फायदा ना उठाया जा सके