मध्य प्रदेश में टिकट की खातिर नेताओं की परिक्रमा लगे रहे कांग्रेस के दावेदार

पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारों में ज्यादा उत्सुकता है। चूंकि, इस बार उम्मीदवारों के चयन की कवायद भी जल्द शुरू हो गई है, इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) दफ्तर से लेकर बड़े नेताओं के बंगलों पर दावेदारों के भीड़ देखी जा सकती है। कुछ दावेदार क्षेत्र में पराक्रम दिखाकर टिकट का दावा कर रहे हैं तो कुछ बड़े नेताओं की परिक्रमा के जरिये आस लगाए हुए हैं।
क्षेत्र में पराक्रम की आवश्यकता इसलिए महसूस की जा रही है, क्योंकि टिकट के लिए सर्वे जारी है। नेताओं का प्रयास है कि सर्वे में नाम जुड़ जाए और इसके लिए वह क्षेत्रों में सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए हाईकमान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के दो सर्वे चल रहे हैं।
कुछ दावेदार अपने आंदोलन, भाजपा सरकार को घेरने के लिए किए गए कामों के दस्तावेज बनाने में जुटे हैं। भोपाल से लेकर सतना, छतरपुर और अन्य जिलों में नेताओं ने रैलियां, यात्राएं, गांव-गांव पहुंचकर लोगों से उनकी समस्याओं को सुनने का माध्यम अपनाया है।
विधानसभा चुनाव का टिकट हासिल करने के लिए रोजाना दो-चार दावेदार कांग्रेस कार्यालय पहुंच रहे हैं। यहां मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल से लेकर संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह के पास ये लोग अपनी बात रखते हैं। कई दावेदार ऐसे भी हैं, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस की ओर से संकेत दे दिए गए हैं कि वह क्षेत्र में सक्रिय हो जाएं उन्हें भोपाल आने की जरूरत नहीं है।