कारगिल दिवस: रक्षा मंत्री और तीनों सेना के अध्यक्षों ने वीर सपूतों को किया याद

नई दिल्ली : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सारा देश अपने वीर जवानों को याद कर रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. राजधानी दिल्ली में भी कारगिल विजय दिवस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेनाध्यक्ष जनरल बिपीन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा, वायुसेना अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह धनोआ ने राजधानी दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.कारगिल विजय दिवस पर बुधवार (26 जुलाई) को सारा देश युद्ध में जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर रहा है. सबकी आंखों में शहीदों के लिए सम्मान झलक रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में लोग कारगिल युद्ध 1999 में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. जम्मू कश्मीर में लोग द्रास वॉर मेमोरियल में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आपको बता दें कि 19 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटा दी थी. इस दिन से भारत कारगिल विजय दिवस मनाता आ रहा है.तीन मई 1999 से शुरू हुआ कारगिल युद्ध लगभग ढाई महीने चला और 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ. देशभर में सैनिक, पुलिस और आम लोग भी कारगिल विजय दिवस के दिन देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं.