90 दिनों तक शाह की निगरानी में होगा पूरा प्रदेश, वार रुम की तैयारी अंतिम चरण में

प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार भाजपा हाईकमान की पूरी नजर प्रदेश पर रहेगी। इसके लिए अमित शाह अपना ठिकाना तीन माह तक भोपाल में ही बनाने जा रहे हैं। यही से वे राजस्थान व छत्तीसगढ़ पर भी नजर रखेंगे। इसके लिए 74 बंगले स्थित बी-12 में तैयार किए जा रहे वार रूम की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। अब इस भवन में बाहरी फिनिशिंग का काम हो रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव के दौरान करीब नब्बे दिनों तक स्वयं अध्यक्ष शाह इसी वार रूम में रहेंगे।
सोशल मीडिया को खास स्थान
भाजपा की ओर से वार रूम की तरह कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यहां से भाजपा का सोशल मीडिया विंग काम करेगा क्योंकि पिछले दिनों आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय के नेतृत्व में हुई बैठक ने इस बात को साफ कर दिया था कि 2018 चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया का हथियार के रूप में उपयोग करेगी जिसके चलते करीब दो लाख कार्यकर्ताओं की आईटी सेल ने प्रशिक्षण दिया था।
तीन राज्यों की राजनीति का रहेगा मुख्य केंद्र
भाजपा अध्यक्ष शाह के भोपाल शिफ्ट हो जाने के बाद भोपाल तीन राज्यों की राजनीति का केंद्र बन जाएगा। हाईकमान का पहला टारगेट राजस्थान है। इसके बाद छग और आखिरी मप्र है। क्योंकि मप्र में भाजपा की स्थिति मजबूत है। वहीं दूसरी सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा ने इस मजबूत स्थिति को दोगुना कर दिया है।
40 एक्सपर्ट की टीम आ चुकी है भोपाल
प्रदेश की राजधानी भोपाल में विस चुनाव के लिए अध्यक्ष शाह की 40 लोगों की टीम पहुंच गई है। जो वर्तमान में प्रदेश की राजनीति सहित वार रूम की तैयारियों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही अपने मुताबिक कार्य करवा रही है।
स्टूडियो की तैयारी शुरू
2018 चुनाव में भाजपा मैदानी स्तर पर तो सक्रिय नजर आ रही है लेकिन हाईकमान अपनी सक्रियता अपने लोगों के हाथ में रखना चाहता है। जिसके चलते वार रूम में स्टूडियो तैयार किया जा रहा है। जिसमें शाह के एक्सपर्ट वीडियो बनाने से लेकर अपलोड करने का काम करेंगे साथ ही टीम के कुछ लोग रिसर्चर की भूमिका अदा करेंगे।
24 घंटे जारी रहेगा काम
भाजपा अमित शाह के वार रूम के साथ साथ प्रदेश कार्यालय में भी एक वार रूम तैयार कर रही है। जिसमें 50 लोगों की टीम 24 घंटे काम करेगी। इस दौरान टीम को हर दिन टास्क दिया जाएगा जो सोशल मीडिया में जिले व प्रदेश से आई सामग्री, वीडियो, आडियो को वायरल करेगी।
बंगले में यह चल रहा है काम
बी-21 बंगले में बन रहे वार रूम का काम अंदरूनी तरह से पूरा हो चुका है। यहां बाहर रंगाई पुताई का काम बाकी है। वहीं वार रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पौधे और घास को लगाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कांच लगाने का काम चल रहा है।