भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में जलाये गए SC/ST एक्ट के विरोध में पुतले

भोपाल : आज सपाक्स समाज , सपाक्स युवा संगठन और उसके सहयोगी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में शिवाजी चौराहा भोपाल में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लाया जा रहा नवीन संसोधित SC/ST (एट्रोसिटी) एक्ट बिल का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।

साथ ही केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई यदि केंद्र सरकार एक वर्ग विशेष के दबाव में उनकी  तुष्टिकरण के लिए SC/ST एट्रोसिटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध जाकर अध्यादेश/बिल लाती है तो सपाक्स समाज एंव उसके सहयोगी संगठन पुरे मध्यप्रदेश में  उग्र आन्दोलन करेगे, क्योकि यह सपाक्स वर्ग के मौलिक अधिकारों का हनन करने वाला काला कानून होगा। साथ ही यह सामान्य ,पिछड़ा एंव अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो के हितो के साथ कुठाराघात है।

सरकार जिस प्रकार एक वर्ग विशेष के वोट बैंक के लिए माननीय न्यायालय के फैसले के खिलाफ बिल ला रही है यह घोर निंदनीय है यह सरकार की तुष्टिकरण की मंशा को दर्शाता है। सपाक्स समाज सरकार के इस फैसले का भर्त्सना करता है।

आज के विरोध कार्यक्रम में उपस्थिति रहे श्री हरीओम गुप्ता प्रांतीय सचिव सपाक्स समाज, श्री चेतन सिंह राजपूत प्रांतीय प्रचारक सपाक्स युवा संगठन ,श्री प्रवीण तिवारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी सपाक्स युवा संगठन, श्री बलराम तिवारी प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी सपाक्स युवा संगठन, श्री राहुल राजपूत संभागीय अध्यक्ष सपाक्स युवा संगठन,श्री श्री शैलेन्द्र तिवारी जिला अध्यक्ष सपाक्स युवा संगठन, अभिषेक चंदेल जिला उपाध्यक्ष सपाक्स युवा संगठन श्री दीपक पाण्डेय भोपाल जिला सचिव सपाक्स युवा संगठन,   श्री चन्द्रशेखर तिवारी संस्थापक संस्कृति बचाओ मंच,  श्री कृष्णा मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव सचिव और प्रदेश अध्यक्ष जय मानवता पार्टी, श्री अनिकेश पाण्डेय जिला छात्र इकाई अध्यक्ष भोपाल, श्री कामद गिरी द्विवेदी, श्री वेद शुक्ला, अंकित मिश्रा, संजय मिश्रा, मनीष पाण्डेय, रवी पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, जीतेन्द्र पाण्डेय, शिवम् द्विवेदी , शिवम् सेन, राहुल आर्या, ललित सेन, , अभिषेक सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, श्री संदीप राजपूत, अनिल सेन , और काफ़ी संख्या मेंं अन्य लोग उपस्थिति रहे।