आज दिनांक 17/07/2017 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कहलगाँव इकाई के द्वारा एस एस भी कॉलेज के परिसर में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया ।जिसका नेतृत्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रवि भूषण कर रहे थे ।उन्होंने कहा जल्द से जल्द जल्द से जल्द हमारी इस मांग को महाविद्यालय प्रसासन पूरा करे अन्यथा चारणबध्य आंदोलन विद्यार्थी परिषद करने को मजबूर हो जायेगी ।18 जुलाई को तिलकामांझी विस्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा और प्रदर्सन किया जायेगा।
समस्या इस प्रकार है :-
1) *कॉलेज में शिक्षकों की कमी*।
2)कॉलेज *में सी सी टी भी लगे*।
3)छात्रों का *कॉमन रूम* चालू हो।
4)75% *उपस्थिति* अनिवार्य हो
5) ड्रेस *कोड* लागु हो ।
6)शुद्ध *पिये जल* की वेवस्था हो।
7)BBA और B. Ed की पढ़ाई चालू हो ।
8)रिजल्ट *पेंडिंग*।
9)शौचालय की हर रोज *सफाई* हो
10)शेषन *लेट*।