एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह उपसभापति चुने गए, पक्ष में पड़े 125 वोट

नई दिल्ली : राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए सुबह 11 बजेे के बाद हुई वोटिंग में एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह उपसभापति पद के लिए चुने गए. पहले वोटिंग के दौरान कुल 206 वोट पड़े. जिसमें एनडीए के हरिवंश के पक्ष में 115 वोट डाले गए. हालांकि इस दौरान 2 सदस्‍य अनुपस्थित रहे, यानि उन्‍होंने वोट नहीं डाला. लेकिन विपक्ष के कुछ सदस्‍यों की तरफ से आपत्ति आने के बाद उन्‍हें स्लिप के जरिये वोट डालने दिया गया. इसके बाद दोबारा हुई वोटिंग में कुल 222 वोट पड़े. इनमें एनडीए के हरिवंश को 125, जबकि यूपीए के बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले. इसके बाद एनडीए के हरिवंश को उपसभापति पद के लिए चुने जाने की घोषणा सभापति द्वारा की गई.

आंकड़ों के हिसाब से राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी, क्योंकि सदन में बीजेपी 126 सदस्यों के समर्थन का दावा कर रही है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम हारी हुई बाजी नहीं खेलते. हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है. हमारी जीत तय है. वहीं, बीमारी के बाद पहली बार अरुण जेटली राज्‍यसभा में उपस्थित हैं. 26 साल बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव हो रहा है.

उच्‍च सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उप राष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वोट करें.

सदन में वोटिंग से पहले ही बीजेपी ने दावा किया है कि पार्टी के पास 126 सदस्यों का समर्थन है. इसमें एनडीए के 91, अन्नाद्रमुक (13), टीआरएस (06), वाईएसआर कांग्रेस (02), इनेलोद (01), बीजेडी (09) सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा अमर सिंह ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहींं, आम आदमी पार्टी, पीडीपी और वाईएसआई ने वोटिंग का बहिष्‍कार करने का ऐलान किया है. इनमें आप के 3, पीडीपी के दो, जबकि 2 सदस्‍य हैं.

एक तरफ बीजेपी 126 सदस्यों के साथ होने का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने 111 सदस्यों के समर्थन की बात कही है. कांग्रेस के 61 सदस्यों के अलावा, तृणमूल कांग्रेस और सपा के 13-13 सदस्यों, तेदेपा के छह, माकपा के पांच, बसपा और द्रमुक के चार चार सदस्यों, भाकपा के दो और जद एस के एक सदस्य का समर्थन मिलने की उम्मीद है. मतदान की प्रक्रिया से पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने पास पर्याप्त संख्या होती तो वह अपना उम्मीदवार उतारती ना कि किसी अन्य दल के नेता को चेहरा बनाती.

राज्यसभा का मौजूदा समीकरण

  • कुल सांसद: 244
  • बहुमत: 123
  • एनडीए:  88+38 = 126
  • यूपीए: 47+62 = 109

आज होने वाली इस वोटिंग में राज्यसभा के 241 सदस्य ही हिस्सा लेंगे, क्योंकि मतदान से कुछ वक्त पहले ही आम आदमी पार्टी के तीनों सदस्यों ने इसमें हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया है.