आतंकी संगठनों के निशाने पर NTPC कहलगांव: DIG, IG, DM को सरकार ने किया आगाह

अब आतंकियों के निशाने पर बिहार भी आ गया है। स्पेशल ब्रांच की ओर से बिहार के भागलपुर रेंज के डीआइजी, आइजी, जिलाधिकारी और जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आगाह किया है कि आतंकी भागलपुर के कहलगांव में स्थित एनटीपीसी को निशाना बना सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर कहलगांव एनटीपीसी है, जिस पर आतंकी हमला कर सकते हैं। स्पेशल ब्रांच ने खुफिया विभाग और अपने विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इस अलर्ट को जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक इस अलर्ट के जारी होते ही कहलगांव एनटीपीसी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। कहलगांव के अलावा भागलपुर के सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध लोगों के साथ शक पैदा करने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
एक साल पहले 21 जून 2016 खुफिया सूत्रों ने इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों द्वारा एनटीपीसी परिसर में विस्फोट की संभावना जताते हुए पुलिस मुख्यालय को सतर्क किया था। स्पेशल ब्रांच द्वारा सतर्कता का पत्र जारी करने के बाद एनटीपीसी के कैंपस और चाहरदीवारी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
सूत्रों की मानें तो सभी छोटी-बड़ी सूचनाओं के संकलन के लिए स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारियों को लगाया गया है। पुलिस का प्लान है कि कहलगांव इलाके में वाहनों की चेकिंग सतर्कता के साथ पुलिस जवान कर सकते हैं।एनटीपीसी की ओर जाने वाले वाहनों की तलाशी को नियमित रखने का निर्देश भी दिया जा सकता है।
खुफिया सूत्रों की मानें तो आतंकी एनटीपीसी में बम प्लांट कर विस्फोट को अंजाम दे सकते हैं। गत वर्ष तकनीकी निगरानी के जरिये आतंकियों के ईमेल संदेश और उनकी ओर से जारी निर्देशों की बाबत जानकारी खुफिया अधिकारियों को लगी थी, उसके बाद 2016 में भी अलर्ट जारी किया गया था।
उस अलर्ट में कहा गया था कि पटना के गांधी मैदान और बोध गया में हुए सीरियल बम धमाके के बाद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों की योजना बड़ी घटना को अंजाम दे हिजबुल मुजाहिदीन की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की थी। उसके पहले ही खुफिया विभाग ने उनके संदेश को ट्रैप कर लिया था।