गुरुवार की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया था।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी और सादा जीवन उच्च विचार की मानसिकता पर चलने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने आज सभी के दिल को झकझोर कर दिया है।
अगर उनके जीवन की बात करें तो उन्होंने शादी नहीं की थी लेकिन उन्होंने अपने दोस्त की बेटी नमिता को अपनी पुत्री की तरह माना और उनका कन्यादान भी किया था। इस वजह से उनकी सभी संपत्ति पर उनकी दत्तक पुत्री नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य का एकाधिकार होगा।
अब बात उनके संपत्ति की करें तो साल 2004 में दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार 5899232 रुपये की संपत्ति है। जिसमें से 3099232 रुपये की चल संपत्ति और 2800000 रुपये की चल संपत्ति शामिल है।