केरल : मृतकों की संख्या 357 पहुंची, 40,000 पुलिसकर्मी बचाव अभियान में डटे

तिरुवनंतपुरम: केरल में बाढ़ के कारण शनिवार को 33 और लोगों के मरने के बाद राज्य में 29 मई से जारी सदी की सबसे बड़ी आपदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 357 हो गई है। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न राहत एवं बचाव एजेंसियों ने अब तक 58506 लोगों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 40,000 पुलिसकर्मी, 3200 अग्नि सेवा कर्मी, 600 मछली पकडऩे की नौकाएं, 22 हेलीकॉप्टर, 83 नौसेना के जहाजों, एनडीआरएफ की 169 टीमें और उनकी नौकाओं, सेना इंजीनियरिंग की 25 टीम, बीएसएफ की पांच टीमें, 35 तटरक्षक टीमें और उनकी नावों को राहत और बचाव अभियान में तैनात किया गया है।