चेन्नई : भारी बारिश की मार झेल रहे दक्षिण भारत के राज्यों में तबाही की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. केरल की बाढ़ की तस्वीरें तो पहले से ही सामने आ रही हैं. लेकिन अब तमिलनाडु से भी पुल के गिरने का भयानक वीडियो सामने आया है. यहां के त्रिची में कावेरी नदी पर बने कोलिडम पुल का बड़ा हिस्सा शनिवार देर रात कुछ ही सेकंड में नदी में समा गया. हालांकि हादसे में कोई भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. यह हादसा शनिवार देर रात करीब एक बजे हुआ.
सदी के सबसे प्रलयकारी बाढ़ झेल रहे केरल के लिए अब एक राहत भरी खबर आई है. भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को जानकारी दी है कि केरल में अगले दो से तीन दिनों में वर्षा में कमी आएगी. केरल भारी वर्षा के चलते बाढ़ से प्रभावित है. मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि केरल में 20 अगस्त से भारी वर्षा होने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि इस दक्षिणी राज्य में एक अगस्त से 17 अगस्त तक सामान्य से 170 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई.