धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, आरोपी पुलिस के शिकंजे में मामला मझौली थाना अंतर्गत का।

मंगल भारत मझौली : 

ब्यूरो पुष्पराज नामदेव संवाददाता

सीधी:- पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना ।
पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम चमराडोल के छुईलहिया टोला में 6 जनवरी की सुबह लगभग 8:30 बजे कहासुनी के विवाद में एक अधेड़ की हत्या कुल्हाड़ी से कर दी गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवचरण पिता भगवत बैगा उम्र 52 वर्ष निवासी चमरा डोल अपने मवेशियों को चरा रहा था वहीं आरोपी

मोतीलाल उर्फ मोटू बैगा पिता बच्चू बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी चमराडोल मौके पर पहुंचकर कहासुनी करने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि मोतीलाल के द्वारा कुल्हाड़ी से शिवचरण के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मृतक के चेहरे के अगल-बगल गहरी चोट हो जाने के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई । वही जैसे ही ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो आरोपी को घर में बंद होते देख उसे आग से जला कर मार देने की तैयारी की जाने लगी। लेकिन इसकी भनक पुलिस थाना मझोली को जैसे ही लगी तो आनन-फानन में नगर निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते अपने दल बल के साथ मौका स्थल पर पहुंच कर आरोपी को अपने कब्जे में कर लिया एवं ग्रामीणों को समझाइस दे कर कर मामले को शांत कराया गया । जिससे कहीं न कहीं बड़ी घटना होते-होते टल गई ।आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं पूरे घटना की जांच की जा रही है ।पूरे मामले में शामिल पुलिसकर्मियों में जगदंबा पांडे 267 प्रधान प्रधान आरक्षक ,विक्रम सिंह बघेल 432 आरक्षक ,ए एल बरमा ASI , रावेंद्र परस्ते266 आरक्षक, लालमणि रावत 88आरक्षक, जितेंद्र सिंह 322 आरक्षक, राम नरेश रावत 472 आरक्षक, रण बहादुर सिंह चालक एवं डायल 100 के कर्मचारी जितेंद्र सिंह व चालक भी पूरी कार्यवाही में शामिल रहे।