इंदौर स्कूल बस हादसा : स्कूल के खिलाफ FIR होगी दर्ज, गृह मंत्री ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश

मंगल भारत इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस और ट्रक की टक्कर में 4 छात्रों समेत 6 लोगों की मौत के मामले में गृहमंत्री की 24 घंटे की जांच रिपोर्ट में आए तथ्यों के आधार पर स्कूल के खिलाफ भी एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं.

बस की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसके लिए स्पीड गवर्नर कंपनी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.  गृहमंत्री की ओर से डीआईजी इन्दौर को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि इंदौर के बिचौली हप्सी बायपास पर दिल्ली पब्लिक स्कूल और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई थी. हादसा इतना भयावह था कि बस के ड्राइवर और तीन छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बस में सवार 10 से ज्यादा अन्य छात्र-छात्राएं भी इस हादसे में घायल हो गए.

सभी घायलों को इलाज के लिए बांबे अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत हो गई है. स्कूल की छुट्टी के बाद यह बस विद्यार्थियों को उनके घर छोड़ने जा रही थी.

मंगल भारत की टीम की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि