धौहनी विधानसभा के पोंडी़ में पहुंचे मुख्यमंत्री………
कांग्रेस पर साधा निशाना….
मझौली से रवि शुक्ला
धौहनी विधानसभा के पोंड़ी में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धौहनी विधायक एवं भा ज पा प्रत्याशी कुँवर सिंह टेकाम को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव के बाद पोंड़ी वस्तुआ क्षेत्रो के आंचल में जो भी समस्या है लोगों के साथ पंचायत करके समस्या का निराकण करने को कहा
मुख्यमंत्री ने गिनाए अपनी योजनाएं
,सिचाईं के लिए साधन मैंने चलने लायक सड़के बनवाई,गरीबो के घर घर तक बिजलीं पहुँचाकर रौशनी दिया, शिक्षा व्यवस्था, बच्चों को पढ़ाने के लिए साइकिल की व्यवस्था, एक रुपए अनाज गरीबों के लिए, निशुल्क पुस्तक की व्यवस्था। धौहनी क्षेत्र में सिचाईं के क्षेत्र में 11 सौ करोड़ की वृहद परियोजना जारी की छोटे छोटे बांधो का जाल बिछा देंगे कुँवर सिंह को ईमानदार विधायक भी कहा।
*कांग्रेसियों पर बरसे मुख्यमंत्री*…….
कांग्रेस ने बर्बादी के सिवा कुछ नही दिया मेरा काम देखकर कांग्रेसियो को गुस्सा आता है कांग्रेस ने कभी सस्ता अनाज नही दिया मैं 1 रूपये किलो गेंहू चावल ,नमक दे रहा हूं कोई गरीब झोपड़ी में नही रहेगा 2022 तक सबको पक्का मकान दिया जायेगा कांग्रेस ने कभी पक्का मकान नही बनाया इसीलिए कांग्रेस को गुस्सा आता है । बिजलीं के बिल गरीब नही भरेगा मध्यप्रदेश में गरीबो का 6 हजार करोड़ रूपये बिजलीं का बिल मैंने भरवाया जिन बेटा बेटी को बहन जन्म देती हैं उन बहनों को 16 हजार रूपये पोषण आहार एवं लड्डू के लिए दे रहा हूं बेटियों को लाडली बनाता हूं,गरीबो की बेटियों का विवाह करवाता हूं,बृद्ध जनों को तीर्थ यात्रा करवाता हूं ,फ्री में इलाज करवाता हूं ,हम तेंदू पत्ता श्रमिको को बोनस दे रहा हूं पत्ता तोड़ने वालों को चप्पल,पानी ,एवं साड़ी की व्यवस्था कांग्रेसी 15 साल सत्ता से बाहर हो गए अब उनको लगता है कि फिर से चौथी बार भा ज पा की सरकार बनेगी इसीलिए गुस्सा आता है इस चुनाव में समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए फिर से भा ज पा को जिताइये,शिवराज सिंह की जिताइये,कुँवर सिंह को जिताइये आपका स्नेह चाहिए आशीर्वाद चाहिए भाई ,बहन,नौजवान ,बुजुर्ग सभी लोग वार्ड वार्ड तक जाकर भा ज पा को जिताइये .
ये रहे उपस्थित……..
सांसद रीती पाठक,भा ज पा जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के के तिवारी,विधायक कुँवर सिंह टेकाम,डॉ विक्रम सिंह,महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी,जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह,पूर्व जनपद अध्यक्ष जमुनी देवी ,अखिलेश पांडेय,मण्डल अध्यक्ष द्वय जवाहर यादव,भानू प्रताप सिंह,कमलेश्वर तिवारी,जयप्रकाश साहू,मार्तण्ड चतुर्वेदी उर्मलिया,अशोक उर्मलिया,लवकेश सिंह,प्रवीण तिवारी,युवा मोर्चा के कृष्ण लाल पयासी,वरुण पांडेय,सहित भारी संख्या में भा ज पा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे