चुरहट,चुरहट विधानसभा से हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है और दूसरे नंबर पर भाजपा का कब्जा रहा है लेकिन इस बार बात कुछ और है एट्रोसिटी बिल के आक्रोश से स्पाक्स पार्टी का उदय निश्चित तौर पर सवर्णो के वोट बैंक को हथियाने और अपना विरोध जताने का सवर्णो को प्लेटफार्म मिल गया माना जा रहा है,इस बार चुरहट विधानसभा से राकेश दुबे स्पाक्स पार्टी से उमीदवार होंगे, चुरहट विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य माना जाता रहा है लेकिन स्पाक्स को इसका कितना लाभ मिलेगा यह परिणाम पर निर्भर करता है लेकिन यह बात तो तय है कि सवर्णो को विरोध जताने का प्लेटफार्म जरूर मिल गया है