तीन पहले प्रदेश में हुए मतदान के अब अंतिम आंकड़े सामने आ चुके हैं। इन आंकाड़ों पर नजर डालें तो इस बार बीते चुनाव की तुलना में अधिक मतदान होना सामने आया है। निर्वाचन आयोग की माने तो इस बार ढाई फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 205 विस क्षेत्रों में मतदान बीते चुनाव की तुलना में अधिक होना पाया गया है। इन क्षेत्रों में 2 से लेकर 7 प्रतिशत तक अधिक मतदान हुआ है। इसके ठीक विपरीत 25 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर मतदान का प्रतिशत घटा है। जिन इलाकों में मतदान कम हुआ है उन इलाकों में कई मंत्रियों और निर्वत्तमान विधायकों का गणित गड़बड़ा गया है। कम मतदान वाले क्षेत्रों में प्रदेश
सरकार के कई कद्दावर मंत्री शामिल हैं। इस वजह से उन पर हार का खतरा नजर आने लगा है। इनमें ग्वालियर से मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, उज्जैन से पारस जैन, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन का क्षेत्र शामिल है। यही नहीं भजपा के गढ़ के रूप में माने जाने वाले इंदौर की तीन सीटों पर भी कम मतदान हुआ है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जयंत मलैया, यशोधरा राजे सिंधिया, रामपाल सिंह, अर्चना चिटनीस तथा सुरेंद्र पटवा जैसे मंत्रियों के इलाकों में इस बार अधिक मतदान हुआ है।
डाक मतपत्रों से बढ़ेगा आंकड़ा : चुनाव आयोग ने मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों तथा पुलिस कर्मियों को लगभग 5 लाख बैलेट पेपर जारी किए थे, जिसमें से 3 लाख मत कर्मचारियों द्वारा डाले जाने की संभावना है। इस हिसाब से यह प्रतिशत का 0.60 प्रतिशत होगा। वर्तमान में 74.85 प्रतिशत मतदान सभी 230 सीटों पर हुआ है। डाक मतपत्र आने के बाद प्रतिशत का आंकड़ा 75.45 प्रतिशत होने का अनुमान है। कर्मचारियों के वोट किसके पक्ष में जाते हैं, यह भी महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है।
इन विस क्षेत्रों में घटा मतदान
विस क्षेत्र वर्ष 2018 वर्ष 2013
लहार 63.40 65.14
ग्वालियर 55.05 60.77
सेवढ़ा 71.40 71.77
मुंगावली 74.70 77.35
ब्यौहारी 72.66 73.75
पुष्पराजगढ़ 72.00 76.62
विजयराघवगढ़ 76.74 76.62
जबलपुर पश्चिम 67.43 67.73
जबलपुर नार्थ 63.79 64.28
सिहोरा 68.00 64.58
बालाघाट 78.71 79.40
कटंगी 80.40 80.65
लखनादौन 76.60 77.54
सोहागपुर 82.21 82.88
भोपाल दक्षिण 62.58 63.03
भोपाल मध्य 60.57 61.79
गोविंदपुरा 59.72 60.80
नरसिंहगढ़ 79.69 79.75
खरगौन 76.17 76.75
कुक्षी 71.01 71.05
इंदौर 2 64.21 65.12
इंदौर 4 67.13 67.70
इंदौर 5 65.22 66.85
उज्जैन नार्थ 66.79 66.85
उज्जैन साउथ 67.26 67.33
मतदान प्रतिश में