शाला प्रबंधन एवम विकास समिति चमराडोल के सदस्यों की बैठक सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

शाला प्रबंधन एवम विकास समिति चमराडोल के सदस्यों की बैठक सह कार्यशाला का हुआ आयोजन.


लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एवम जिला शिक्षा अधिकारी सीधी के दिशानिर्देश अनुसार आज दिनांक 09/01/2022 को शाला प्रबंधन एवम विकास समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमराडोल के सदस्यों की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन श्री बीरन बैगा सरपंच ग्राम पंचायत चमराडोल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।सर्वप्रथम श्री त्रिलोक सिंह जी द्वारा उपस्थित सदस्यों का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।इस बैठक सह कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।श्री पुष्पराज सिंह जी द्वारा NEP 2020 की नई व्यवस्था 5+3+3+4 के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अयोध्या प्रसाद पटेल जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की नई व्यवस्था 5+3+3+4 एवम पूर्व की शिक्षा नीति 1986/1992 की 10+2 व्यवस्था में अंतर को विस्तृत रूप से समझाया गया।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के स्कूल शिक्षा से संबंधित विशेष अध्यायों के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।सदस्यों द्वारा पूंछे गए प्रश्नों का सहज तरीके से समाधान किया गया।


अपने उद्बोधन में श्री बीरन बैगा जी द्वारा कहा गया कि यह शिक्षा नीति वर्तमान परिस्थिति के अनुसार छात्रों के लिए उपयोगी होगा।लेकिन इसे लागू करने से पहले सभी मूलभूत आवश्यकताएं विद्यालयों में पूर्ण कर लिया जाना चाहिए।अंत में श्री हरी लाल गुप्ता जी द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।इस बैठक सह कार्यशाला में श्री आशीष सिंह चौहान,श्री बीरेंद्र कुमार पटेल,श्रीमती ज्योति द्विवेदी,ध्रुव सिंह चौहान ,रघुवीर बैगा,अखिलेश बैगा प्रदीप कोल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।