मंगल भारत श्योपुर. जिले की विजयपुर और वीरपुर तहसील की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कल सोमवार को विजयपुर में धरना प्रदर्शन कर आज रैली निकाली और अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर नारेबाजी कर एस डी एम को ज्ञापन दिया.
कहां 10000 में दम नहीं और 26000 से कम नहीं हमें सरकार बदलनी है यह सरकार निकम्मी है हम भारत की नारी हैं फूल नहीं चिंगारी हैं नारी शक्ति जिंदाबाद इस प्रकार जमकर नारेबाजी की मिनी आंगनवाड़ी को फुल आंगनवाड़ी का दर्जा दिया जाए मानदेय की जगह पर नियमिती करण कर हमें सरकारी घोषित किया जाय और हमारा बकाया येरियल दिया जाए.
आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन परम आदरणीय श्री #Ramnivas #Rawat जी विजयपुर नगर स्थित मंडी प्रांगण में सरकार की तानाशाही से परेशान चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन में पहुंचे और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की हैसियत से सभी पीड़ित कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने के बाद सभी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया.
और उनके साथ हर दम उनके हक की लड़ाई में साथ देना का वचन भी माननीय जी ने दिया ।
जिला श्योपुर से मंगल भारत यूट्यूब पहलवानसिंह धाकड़ की रिपोर्ट.