रामपुर नैकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष सी एम ओ एवं r.i. आलोक सिंह पर लग रहे आरोप.

मंगल भारत.सीधी. नगर परिषद रामपुर नैकिन का है जो कि माछि महुआ सहकारी समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल माछि के द्वारा बताया गया कि मैं जिला मत्स्य विभाग एवं कलेक्टर सीधी से मुर्तला तालाब की 10 साल की स्वीकृति लेकर आया हूं और नगर परिषद में जमा किया मगर अध्यक्ष सी एम ओ एवं आर आई के साठ गांठ के कारण गोलमोल कर रहे हैं अब यदि मुझे मुर्तला तलाब माछी महुआ सहकारी समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल माझी को नहीं मिलती तो 1 महीने के अंदर
क्रमिक हड़ताल करूंगा
अमृत 2.के योजना के अंतर्गत नगर परिषद रामपुर नैकिन का मुर्तला तलाब हो गया है इसीलिए जल्द से जल्द उसका सौदरीकरण किया जाएगा इसीलिए नहीं दिया जा सकता है
केएन सिंह सीएमओ रामपुर नैकिन