पाकिस्तान की मरती जनता पर फिर महंगाई की मार, अब 1 केजी चिकन 780 में

पाकिस्तान की मरती जनता पर फिर महंगाई की मार, अब 1 केजी चिकन 780 में.

पाक में बाढ़ के बाद बढ़ती महंगाई से कोहराम मचा हुआ है। आईएमएफ की कठोर शर्तों को मानने के बाद पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ सकती है। यहां के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे है। अब खबर आ रही है कि दूध और चिकन के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि खुले दूध की कीमतें 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं और पिछले दो दिनों में चिकन में 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखी गई है, जिसके साथ अब इसकी कीमत 480-500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चिकन मांस अब 700-780 प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है जो पहले 620-650 प्रति किलोग्राम था।

लोकसभा चुनाव को लेकर बोले अमित शाह- 2024 में बीजेपी के टक्कर में कोई नहीं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में बार अडानी हिंडनबर्ग विवाद पर भी अपना राय रखी। साथ ही 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों, पीएफआई प्रतिबंध, संसद व्यवधान, आंतरिक सुरक्षा, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर बातचीत की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अडानी मामले पर बात करते हुए कुछ भी छिपाने या डरने की जरूरत नहीं है। बता दें कि बजट सत्र का पहला हिस्सा अडानी मामले पर हंगामे की भेंट चढ़ गया। अभी तक केवल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो पायी है। विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।

किराए से मिल रहे बॉय फ्रेंड, भारत में भी शुरू हुआ यह नया ट्रेंड
हफ्ता मोहब्बत वाला आज अपने पूरे शबाब पर है और प्यार है कि हर साइज और लुक में मिलता है। इस वैलेंटाइंस डे पर अगर कोई सिंगल है, किसी रिश्ते में बंधना भी नहीं, लेकिन सामने वाले से प्यार में पड़ने का मजा भी लेना है… तो इसका एक सीधा-सादा जुगाड़ है। कुछ रुपए खर्च कर किराए पर बॉयफ्रेंड ले आएं, जो कि आज के वक्त में ‘रेंट अ बॉयफ्रेंड’ के नाम से ऑनलाइन मिलने लगा है। हालांकि यह सर्विस सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनी है। वो तो किराए पर बॉयफ्रेंड ले सकती हैं, लेकिन लडक़ों के लिए रेंट पर बॉयफ्रेंड की सर्विस फिलहाल नहीं है। गूगल प्ले स्टोर पर यह टॉप सर्चिंग ऐप बन गया।

भारत के लिथियम के भंडारे पर आतंकियों की भी नजर, लेटर जारी कर दी बड़ी धमकी
जम्मू-कश्मीर में ‘अरबों-खरबों का खजाना’ मिला है। सफेद सोना कहा जाने वाले लिथियम का भंडार जम्मू के रियासी जिले में मिला है। अब भारत के इस खजाने पर आतंकियों की नजरें टिक गई हैं। एक आतंकी संगठन ने सरकार को धमकी भरा पत्र जारी किया है। आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने धमकी भरा पत्र जारी जारी किया है। आतंकियों ने पत्र में कहा है कि वह किसी भी परिस्थिति में वह जम्मू-कश्मीर के संसाधनों के ‘शोषण’ और ‘चोरी’ की अनुमति नहीं देगा। आतंकवादी संगठन ने अपने बयान में आगे कहा है कि यह संसाधन जम्मू-कश्मीर के लोगों के हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों की बेहतरी के लिए इनका इस्तेमाल होना चाहिए।