अपराधिक तत्वों ने घर में घुसकर की मारपीट रामपुर नैकिन.
मामला थाना रामपुर नैकिन वार्ड क्रमांक 7 का है जो रात लगभग 1:0 बजे कुछ लोगों द्वारा श्यावति पति रामसखा पाल के घर में बाउंड्री वाल कूद कर श्यामवती के बहू एव बच्चे का दरवाजा ठोखने लगे और जब बहू ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ दिऐ और श्यावति की बहू को धक्का दे दिए जिससे बहू दूर जा कर गिरी श्यामवती की बहू मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने की गर्भवती भी थी और चोट भी उसे आई .
उसके बाद श्याम वती के बेटे राहुल पाल को पकड़ कर बाहर लाए और हाथ पैर से मारने लगे राहुल पाल जो हल्ला गुहार सुनकर बीच-बचाव में महेंद्र साहू जो कि पड़ोसी हैं वह दौड़ कर आए और बीच बचाओ किया.
मिली जानकारी के अनुसार चार लोग थे हैं जिसमें राजकुमार वर्मा एसआई के पद पर मौजूद है रामपुर नैकिन थाने में अनिल सिंह लाला सिंह जय लाल साहू पत्नी मुक्कु साहू राहुल पाल मोटरसाइकिल रुकवा कर राजकुमार वर्मा एस आई एवं अनिल सिंह ने बोला कि तुम मेरे रास्ते में मत आना चाहे मैं बालू निकालूं चाहे दारू निकालो यदि रास्ते में आओगे तो गोली मार दूंगा.