लाडली बहन गीत सम्मान समारोह.
आज माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित लाडली बहिन योजना के संदर्भ में छात्रा अकांछा गुप्ता द्वारा गए गई गीत के उपलक्षय में
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत चलने वाले कोर्स CMCLDP के MSW,BSW के छात्रों द्वारा लाडली बहिन योजना में गाए हुए गीत आकांक्षा गुप्ता को सम्मान समारोह का आयोजन ब्लाक स्मान्यवायक अनिल पाठक जी के निर्देशन में किया गया जिसमें गायिका अकांछा गुप्ता , परामर्शदाता आशुतोष द्विवेदी रामनिवास सोनी जयप्रकाश गोस्वामी अरविंद पटेल विनय सोनी की जान जीवन सेवा समिति से अखिलेश सोनी उपस्थिति में MSW के छात्र अभिषेक मिश्रा रानू मिश्रा अर्चना पांडे प्रगति शुक्ला सचिन कुमार तिवारी रमा पांडे अमिता साहू अमृत अग्निहोत्री अंकिता सिंह मनोरमा सिंह एवं BSW से वरुण पांडे सैल्जा शुक्ला आरती शुक्ला भारती शुक्ला अर्चना सिंह अजीत पटेल अजय गुप्ता पूनम सोनी एवं समस्त छात्र उपास्थित में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया.