लीला इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल मड़वास का परीक्षा परिणाम घोषित.

लीला इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल मड़वास का परीक्षा परिणाम घोषित.
मड़वास – मझौली अंचल की सबसे प्रतिष्ठित स्कूल लीला इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल मड़वास ने आज होम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को कक्षा बस में नहीं अपितु पूरे अंचल में अपना नाम रोशन किया है तथा स्कूल एवं अपने माता पिता को भी गौरवान्वित किया है।
कक्षा ग्यारहवीं बायोलॉजी संकाय से प्रथम स्थान कमोलिका जैसवाल 86.6% द्वितीय में आशू सिंह 86.6% तृतीय में जबीना फातिमा 86% , 9वी से शिवम द्विवेदी प्रथम स्थान 92.6% , द्वितीय में ओम त्रिपाठी 86.5% तृतीय में रुकैया फातिमा 84.1 % कक्षा 7वी से आस्था दिवेदी 90%, पीयूष जायसवाल 87% , यश सेन 86% , अनिरुद्ध सिंह बालेंदु 86% , कक्षा छठवीं से सुधांशु साहू 86.5%, राज कुशवाहा 85%, आदर्श मिश्रा 85%, कक्षा चौथी से प्रथम स्थान श्रेयस गुप्ता 95.5%, द्वितीय आयुष मिश्रा 93%, तृतीय छवि कुशवाहा 86%, लक्ष्य सिंह कुशराम 86% ,कक्षा तीसरी से आशी जैसवाल 92.3% द्वितीय दीपिका जयसवाल 85% , तृतीय में रिशा जैसवाल 85% कक्षा दूसरी से प्रथम काव्या सिंह पटेल 91%, द्वितीय स्थान सार्थक तिवारी 90% तृतीय स्थान संस्कार जैसवाल 89% , कक्षा पहली से प्रथम स्थान सूर्यांश पांडे 99% द्वितीय स्थान प्रियांशु यादव 95% ,आराध्या गौतम 95%, तृतीय स्थान प्रतीक साहू 92% , कक्षा यूकेजी से प्रथम स्थान रिया सिंह चौहान 99.9% , द्वितीय स्थान अविका जायसवाल 99% तृतीय स्थान लक्ष्मी कुशवाहा 96%, तृतीय स्थान रेयांश कुशवाहा , एलकेजी से प्रथम स्थान ईशान राज श्रीवास्तव 99% , द्वितीय स्थान अंकिता यादव 96.6% , तृतीय स्थान आयुष सिंह 91 % , आरूही त्रिपाठी का 90% रहा ।

इन उत्कृष्ट छात्रों को विद्यालय समित के अध्यक्ष रमाशंकर द्विवेदी ( रिटायर्ड शिक्षक नवोदय स्कूल ) उपाध्यक्ष लीला द्विवेदी , डॉक्टर जया अर्चन द्विवेदी , प्रभात अर्चन द्विवेदी प्रबंधक पुनीत अर्पण द्विवेदी सह प्रबंधक पीयूष दर्शन द्विवेदी , मेंटर विष्णु पाण्डेय, परीक्षा प्रभारी विनोद मिश्रा पर्यवेक्षक राहुल पाण्डेय , डिजिटल मीडिया एवं ब्रॉडकास्ट प्रभारी अजय पाण्डेय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अकाउंटेंट कमलेश तिवारी शिक्षक विनोद गुप्ता , शिक्षिका अंजना तिवारी, नीलम तिवारी , प्रतिमा पांडे, प्रियंका तिवारी, लक्ष्मी श्रीवास्तव, आरपी गुप्ता, अलका कलश मिश्रा, पंकज मिश्रा, नीतू मिश्रा, मोटीवेटर आशुतोष पाण्डेय , मोटीवेटर राधारमण सिंह बालेंदु , मोटीवेटर दीपक जैसवाल एवम रिचा तिवारी सहित सभी विद्यालय परिवार ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और ऐसे ही भविष्य में भी छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने की प्रेरणा दी।