संविधान भवन नई दिल्ली में ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा सम्मान समारोह अयोजित.
ह्यूमनिस्ट नबाब कायमखानी बेस्ट सोशल वर्कर अवॉर्ड से सम्मानित.
आल मिडिया काउंसिल द्वारा आयोजित आल मिडिया काउंसिल अवार्ड 2023 का 6वां भव्य आयोजन कन्टियूशन क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली मे आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में विश्व शांति और मानवीय कार्यों के लिए ह्यूमनिस्ट नबाब कायमखानी को बेस्ट सोशल वर्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सोमनाथ भारती जी, विशिष्ट अतिथि पद्म श्री जितेंद्र सिंह संटी जी, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री असरार अहमद खान रहे |
विश्व शांति और मानवीय कार्यों में उत्साह प्रदान करने वाले विश्व विख्यात प्रवासी भारतीय डिडवाना के गांव दाऊदसर निवासी ह्यूमनिस्ट डाo मौहम्मद नबाब खान कायमखानी को ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा ऑल मीडिया काउंसिल बेस्ट सोशल वर्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ह्यूमनिस्ट नबाब कायमखानी वर्ल्ड पीस एण्ड ह्यूमैनिटी मिशन WPHM की सुप्रीम काउंसिल के प्रमुख है और जर्मनी के शाही परिवार रिबेज़ी डी बोरबोन से प्रिंस ऑफ पीस की उपाधि से सम्मानित है। आपकों एशिया, अरब, यूरोप और अफ्रीकन देशों से विश्व शांति और मानवीय कार्यों हेतु अनेक सम्मान प्राप्त है आप इंडोनेशिया के शाही परिवार कुतई मुलावरमन के मानद सदस्य और राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान के संरक्षक सदस्य हैं।
दुबई में रहने वाले प्रवासी भारतीय डिडवाना के दाऊदसर गांव के निवासी ह्यूमनिस्ट नबाब कायमखानी यूनाइटेड नेशन्स के वॉलंटियर और देश विदेश के अनेक संगठनो के पदाधिकारी एवं एंबेसेडर नियुक्त हैं। आपकी बायोग्राफी गोल्डन बुक ऑफ़ द अर्थ मे भी प्रकाशित है।
ऑल मीडिया काउंसिल के 6वे सम्मान समारोह के इस अवसर पर गुजरात विधानसभा के मेडिकल आफिसर डाक्टर अनिल चौहान जी के बुक का विमोचन किया गया | इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियों को स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का आयोजन आल मिडिया काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा आल मिडिया काउंसिल फाऊँडेशन के डायरेक्टर ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा आयोजित किया गया | इस अवसर पर महाराष्ट्रा बैंक के पूर्व डायरेक्टर दीनदयाल जी, साईंबाबा ट्रस्ट के अंडानी जी, आल मिडिया काउंसिल के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज जोशी, आल मिडिया काउंसिल फाऊँडेशन की डायरेक्टर कीर्ति राजपूत, पवन कुमार शर्मा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आल मिडिया काउंसिल एंव एडिटर नेशनल आवाज न्यूज चैनल, गफ्फार खान पठान, ईसाक शेख, नूर आलम अंसारी, चरन सिंह राजपूत, सहित देश की नामी हस्तियां उपस्थित थीं.