बड़ी खबर. मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है जेसीबी मशीन से. सीधी.

मंगल भारत रामपुर नैकिन. जहां प्रदेश सरकार द्वारा


मनरेगा के कार्यों को लेकर उपलब्धियां मनाई जाती है और वही उसका उल्टा असर सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द में मोहन कोरी के घर से प्राथमिक स्कूल होते हुए पहाड़ के किनारे किनारे कुलान बस्ती तक सोनू सुदूर सड़क का निर्माण मनरेगा से कन्वर्जेंस करके स्वीकृत किया गया था.
जिसमें सचिव जय कांत पांडे द्वारा एवं उनके साथी द्वारा जेसीबी मशीन से सरहंगाई द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें एक भी लेबर एवं मजदूरों को काम में नहीं लगाया गया है.
ऐसी स्थिति में क्या मनरेगा से लोगों का उत्थान होगा या पतन के साथ-साथ देखा जा सकता है.