हेडमास्टर ने किया दुष्कर्म का प्रयास शिक्षा जगत को किया तार तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के गांव पंडखुरी 587 में बड़खरा स्कूल के हेडमास्टर श्यामलाल प्रजापति ने 23 साल की अध्यनरत युवती की अस्मत लूटने का मामला सामने आया है।


पुलिस द्वारा प्राप्त fir के अनुसार पीड़िता द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 16/09/23 को समय करीब रात 8 बजे मै अपने घर कि किराने की दुकान मे बैठी थी तभी मेरे मोहल्ले का श्यामलाल प्रजापति आये जिनको मै बब्बा बोलती हू मुझसे बोले सिगरेट दे दो पैसा बाद मे दूगा तब मै बोली कि आपका पिछला भी उधार है मै सिगरेट नही दूगी तब वह मुझसे बोले कि तुम 23 साल की हो गई हो शादी क्यो नही कर रही हो तब मै श्यामलाल प्रजापति बब्बा से बोली कि मुझे पढाई अभी करनी है मै अभी शादी नही करूगी तब वह मुझसे बोले कि मै तुमको 5000रू दूगा तुम मेरे साथ चलो और मेरे साथ गलत करने की कोशिश की गई, फिर के बाद पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उसने मीडिया से भी बातें की लेकिन मीडिया में दिया गया बयान और पुलिस के FIR में दर्ज बयान में काफी अंतर देखने को मिला है वही आपको बता दें कि रात में घटना के पश्चात जब पुलिस मौकाएं वारदात पर पहुंची तो आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी आरोपी अपने घर से ही फरार हो गया और पुलिस देखती रह गई वहीं पीड़िता दूसरे दिन फिर करने के लिए पुलिस थाने पहुंची तो उसे सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक थाने में बैठे रहना पड़ा परिजनों को कहना है कि अब वह यहां पर न्याय नहीं मिलता है तो एसपी ऑफिस में जाकर शिकायत करेंगे

आपको बता दें कि रामपुर थाने में आरोपी श्याम लाल प्रजापति के खिलाफ अंडर सेक्शन 154 CRPC के तहत 354,294,323,506 की धाराएं लगाई गई है
जबकि एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के प्रयास के आरोपी व्यक्ति की दोषसिद्धि को बरकरार रखते हुए इस मामले में आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 511 के साथ पठित धारा 376(2)(एफ) के तहत दोषी ठहराया गया था।