फरियादी की नहीं लिखी जा रही रिपोर्ट. सीधी.

मंगल भारत सीधी. जहां एक तरफ पुलिस के मुखिया द्वारा


हमेशा अपराधियों को दंड दिलाए जाने की बात कही जाती है लेकिन कहीं ना कहीं वह अपनी बात पूरा नहीं रख पाते हैं.
ऐसा ही एकप्रकरण सीधी जिले के रामपुर थाना अंतर्गत है जहां पर फरियादी फरियादी को गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई जिसकी फिर याद लिखने फरियादी रामपुर थाना जाता है लेकिन उसकी वहां कोई नहीं सुन पाता और उल्टा उसको लौटा दिया जाता है.
प्रजाति द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन तक दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकेफरियादी नहीं अभी आरोप लगाया है कि थाने में पदस्थ मुंशीयों के द्वारा थाना प्रभारी को निष्पक्ष कार्य में रुकावट पैदा कर दी जाती है.
पढ़े पूरा आवेदन पत्र.