विंध्य एकेडमी स्कूल चुरहट में78वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ शानदार आयोजन.

क्षेत्र की अग्रणी संस्था विंध्य अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया संस्कृति त्योहारों के उत्सव में इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संरक्षक श्री यज्ञ शरण मिश्रा जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सरस्वती मां की प्रतिमा पर मलार्पण एवं देश के लिए शहीद हुए शहीदों पर श्रद्धांजलि देकर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इस दिन को और हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया

साथ ही सत्र 2023-24 में अध्यनरत छात्रों को जिन्होंने अपनी कक्षा में तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान अर्जित किया है उन्हें विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के आम जन एवं विद्यालय के अभिभावकों का आगमन हुआ और उनकी उपस्थिति में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने संस्कृत प्रस्तुतियां दी।

विद्यालय के संचालक बालेंद्र मिश्रा,प्राचार्य कृपा शंकर द्विवेदी सहित समस्त शिक्षकों शशि रंजन मिश्रा, मुकेश द्विवेदी, सत्यम सोनी (एकेडमिक इंचार्ज ) राजकुमारी शुक्ला संगीता सिंह, सीमा सिंह,पुष्पा पटेल, आरती द्विवेदी , अमृता सिंह,अमृतलाल पटेल, राज पटेल आशीष गुप्ता, विपुल पांडे, शैलेंद्र पटेल, रजनीश पांडे, सुनील पटेल, अंबिकेश, रवि कृष्णा द्विवेदी,एन.पी. राणा, प्रज्ञा मिश्रा शालिनी सिंह राधा सिंह (डांस टीचर), खुशबू अग्निहोत्री, प्रांजू मिश्रा शीला पटेल रचना शुक्ला, राधा सिंह बघेल अजीत नामदेव,अमर पांडे, चेतना सिंह, स्वेच्छा गुप्ता, प्रिया सिंह,निभा तिवारी (मंच संचालन), मोहिनी पांडे,प्रभा कुशवाहा, कमलेश पांडे (संगीत शिक्षक)
द्वारा छात्रों को इस अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई, एवं मिष्ठान वितरण किया गया.