रोहिंग्या मुस्लिमों को देश से खदेड़ें, उनकी जगह बांग्लादेशी हिंदुओं को मिले: शास्त्री.
बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने केंद्र सरकार से रोहिंग्या मुस्लिमों को देश से बाहर निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वहां या तो अलग हिंदू राष्ट्र बना देना चाहिए या फिर भारत को उन्हें शरण देना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार की नीति इस समय सख्त नहीं है। इसमें सुधार की जरूरत है। हमारे देश में बाबर जैसे आक्रांत ने मंदिरों को छिन्न भिन्न कर मस्जिदों का निर्माण किया। ये सनातन का युग है। हर जगह मंदिर नहीं हो सकता, लेकिन जहां-जहां हैं, वहां खोजा जा सकता है। अगर वह कोर्ट के आदेश और सर्वे के आधार पर मिलता है तो वहां सनातन संस्कृति की स्थापना या भगवान की स्थापना करना बुरी बात नहीं है। उन्होंने हमारे मंदिरों को तोडक़र बड़ी भूल की थी। भारत का हिंदू जाग चुका है। जहां मंदिर थे, वहां फिर से मंदिर बने इसमें कुछ गलत नहीं है। सुधार करना कोई गलती नहीं है। मुस्लिम भाइयों से भी हम प्रार्थना करेंगे कि कोर्ट और कानून से बड़ा कोई नहीं है।
एमपी ऑनलाइन से भी कर सकेंगे नए बिजली कनेक्शन का आवेदन: तोमर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नए वर्ष में सौगात दी है। वे अब एमपी ऑनलाइन से भी ऑनलाइन आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एमपी ऑनलाइन से अनुबंध किया है। बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा जनवरी के अंतिम सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगी। इसके अनुसार अब एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन करने पर नया बिजली कनेक्शन मिलने के साथ ही गैर कृषि उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन तथा पूर्व से विद्यमान कनेक्शन में भार वृद्धि, नाम परिवर्तन इत्यादि की सुविधा भी इसके माध्यम से मिलने लगेगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने पदभार किया ग्रहण
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग मनोज श्रीवास्वत ने 1 जनवरी को पदभार ग्रहण किया। श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने आयोग द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव में किये जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आयोग के उप सचिव मनोज मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पटवारी बोले, सौरभ शर्मा की लाल डायरी में कई बड़े नाम
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में करोड़ों रुपए की नकदी, सोना, चांदी और संपत्तियों के दस्तावेज सामने आए हैं। भोपाल से लेकर दिल्ली तक इस मामले में सरकार पर कांग्रेस हमलावर है। वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया है कि छापेमारी के दौरान लोकायुक्त को एक लाल डायरी मिली है। उस डायरी में कोडवर्ड में रसूखदारों के नाम लिखे गए हैं। पटवारी ने कहा कि कांस्टेबल के पास एक डायरी थी, जिसमें नाम के पहले अक्षर के जरिए लोगों के नाम लिखे गए हैं कि यह पैसा कहां-कहां गया। वह डायरी लोकायुक्त के पास है। अब सवाल उठता है कि लोकायुक्त उस डायरी को बदलेंगे या रखेंगे? मैं लोकायुक्त से आग्रह करता हूं कि ये सारी बातें सार्वजनिक होना चाहिए। देश और प्रदेश को पता चलना चाहिए। ये जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने वाले लोग हैं भाजपा और मोदी जी से आग्रह है कि उस डायरी का पब्लिक डोमेन में सत्यापन हो। दो हजार करोड़ रुपए का हिसाब किताब उस डायरी में हैं वो पैसा किस-किसके पास गया तो ये सब पब्लिक डोमेन में आना चाहिए।